Credit Cards

पूरे महीने का बनाएं शेड्यूल, Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar पर देखें ये धमाकेदार शोज

इस महीने ओटीटी पर कई सारे वीडियोज आ रहे हैं जिसमें मूवीज से लेकर वेब सीरीज तक शामिल हैं

अपडेटेड Nov 12, 2022 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
मणिरत्नम की पीएस-1 ऐतिहासिक घटनाओं पर लिखित कहानी पर आधारित मूवी है। इसमें एक चोल राजकुमार अरुलमोझी वर्मन की कहानी है जो प्रसिद्ध शासक राजराजा बन जाता है। इसकी स्टारकॉस्ट दमदार है।

पिछले महीने दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा और दीवाली के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल रहा। इसके अलावा अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video), नेटफ्लिक्स (Netflix), डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), जी5 (Zee5), सोनी लिव (Sony Liv), एमएक्स प्लेयर (MX Player) और एप्पल टीवी (Apple TV) समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में एंटरटेनमेंट कंटेट उपलब्ध कराया गया। इसने त्योहारों के जश्न को और बढ़ा दिया। इस महीने भी ओटीटी पर कई सारे वीडियोज आ रहे हैं जिसमें मूवीज से लेकर वेब सीरीज तक शामिल हैं। इनके बारे में नीचे डिटेल्स दिया जा रहा है।

The Ghost, Netflix, November 2

इस एक्शन थ्रिलर तेलुगू फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन, सोनल चौहान, गुल पनाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस मूवी में इंटरपोल का एक पूर्व सिपाही अंडवर्ल्ड को हिला देता है और फिर छिप जाता है। इसके बाद वह अपने परिवार के लिए सामने आता है।


Star Wars: Andor Episode 9, Disney+ Hotstar, November 2

स्टार वार्स स्पिन-ऑफ सीरीज में एक और पेशकश। यह 12 एपिसोड्स की एक फैंटेसी साइंस फिक्शन ड्रामा है। इसके शेष नौ एपिसोड्स इसी महीने आने हैं और आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को आएगा।

Marvel Studios: Assembled' The Making of She-Hulk: Attorney at Law, Disney+ Hotstar, November 3

शी-हल्क नौ एपिसोड्स की वेब सीरीज है जो मार्वल स्टूडियो पहले ही जारी कर चुकी है। अब बारी है इसके मेकिंग की। शूटिंग के दौरान कैसा माहौल रहा और कैसे पल आए, इसमें यही दिखाया गया है।

Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार

Kaiyum Kalavum, SonyLIV, November 4

यह एक तमिल वेब सीरीज है। इसमें एक चोर और एक दुर्भाग्यशाली जेबकतरे की कहानी है। दोनों चोरी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और फिर करीब आ जाते हैं।

Causeway, Apple TV+, November 4

इसमें जेनिफर लॉरेंस और ब्रॉयन टायरी हेनरी ने काम किया है। इस फिल्म में लिंसी बनी जेनिफर एक मिलिट्री इंजीनियर हैं जो जंग से ब्रेन इंजरी और पीटीएसडी से पीड़ित होकर वापस आती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से ब्रॉयन के साथ उनकी दोस्ती इस दुख से बाहर निकलने में उनकी मदद करती है।

Ponniyin Selvan 1 — Hindi, Amazon Prime Video, November 4

मणिरत्नम की पीएस-1 ऐतिहासिक घटनाओं पर लिखित कहानी पर आधारित मूवी है। इसमें एक चोल राजकुमार अरुलमोझी वर्मन की कहानी है जो प्रसिद्ध शासक राजराजा बन जाता है। इसकी स्टारकॉस्ट दमदार है। इसमें विक्रम, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, जयम रवि, तृषा कृष्णन, सोभिता दुलिपाला, कार्तिक, जनयराम, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, आश्विन काकुमनु, विक्रम प्रभु, प्रकाश राज, प्रभु समेत अन्य कलाकारों ने काम किया है।

Enola Holmes 2 , Netflix, November 4

यह 2020 में रिलीज हुई मूवी की सीक्वल है। यह समान नाम की यंग एडल्ट फिक्शन सीरीज पर आधारित है। इसमें मिली बॉबी ब्राउन, हेनरी कैविल और हेलेना बोनचम कार्टर ने काम किया है। ये सभी मिलकर एक ऐतिहासिक मिस्ट्री सॉल्व करने की कोशिश करते हैं।

Five Star Business Finance IPO: नहीं मिला शानदार रिस्पांस तो खारिज हो जाएगा आईपीओ? जानिए क्या है नियम और क्या पहले भी ऐसा हुआ है

Brahmāstra: Part One – Shiva, Disney+ Hotstar, November 4

इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन हैं। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं।

The Mosquito Coast, Apple TV+, November 4

इसमें जस्टिन थेराउक्स और मेलिसा जॉर्ज ने काम किया है। द मॉस्कीटो कोस्ट में फॉक्स फैमिली की कहानी है जो एजेंट्स और कार्टेल थे। इस सीजन में वे ग्वाटेमाला के जंगलों में एक पुराने मित्र से मिलने जाते हैं।

Manifest Season 4, Netflix, November 4

मैनिफेस्ट का आखिरी सीजन दो हिस्सों में आएगा जिसमें हर एक हिस्सा 10-10 एपिसोड्स का है। इसमें मैनिफेस्ट की कई रहस्यों को सुलझाया जाएगा।

Minx, Lionsgate Play, November 4

एलेन रैपोपोर्ट की इस सीरीज में ओफेलिया लोविबॉन्ड, जेक जॉनसन और माइकल एंगरानो ने काम किया है। यह कॉमेडी ड्रामा है। इसकी कहानी पिछली सदी के 70के दशक की है जब लॉस एंजेलेस की एक युवा नारीवादी महिलाओं की पहली इरोटिक मैगजीन तैयार करने के लिए कम किराए वाले पब्लिशर के साथ फोर्सेज ज्वाइन करती है। बेमेल जोड़ी के जरिए कैरेक्टर्स यह तलाशने की कोशिश करते हैं कि विपरीत परिस्थितियों वाले स्थानों पर बेहतर रिश्ते कैसे बनते हैं।

बड़ा खुलासा: दिवालिया होने की कगार पर FTX, ग्राहकों के कम से कम 100 करोड़ डॉलर कहां गए, कोई जानकारी नहीं

Ẹlẹṣin Ọba: The King’s Horseman, Netflix, November 4

राजा की मौत के बाद उसके घुड़सवार को अपना बलिदान देना होता है ताकि वह मौत के बाद भी राजा की सेवा कर सके।

Lookism Season 1, Netflix, November 4

यह एक कोरियन सीरीज है। इस एनिमेटेड सीरीज में एक बच्चे की कहानी है जो दो शरीरों में अपनी जिंदगी अदल-बदल करता है। ये दोनों ही जिंदगियां एक-दूसरे से विपरीत स्वभाव की हैं।

Behind Every Star, Netflix, November 8

यह दक्षिण कोरिया की टेलीविजन सीरीज है और इसमें 12 एपिसोड्स हैं। इसमें एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है जिसके एजेंट्स अपने सेलिब्रिी क्लाइंट्स को खुश रखने की कोशिश करते हैं।

The Mysterious Benedict Society Season 2, Disney+ Hotstar, November 9

यह एक मिस्ट्री, एडवेंचर फिक्शन है। इसमें चार गिफ्टेड अनाथों की कहानी है। इन्हें एक सीक्रेट मिशन पर भेजा गया है। इस महीने हर बुधवार को इसका एक-एक एपिसोड आ रहा है।

The Mighty Ducks: Game Changers Season 2, Disney+ Hotstar, November 9

स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा की इस सीरीज में दिखाया गया है कि बच्चे कैसे ओरिजिनल कोच के साथ मिलकर एक नई टीम तैयार करते हैं। इस महीने हर बुधवार को इसका एक एपिसोड आएगा।

Breathe: Into The Shadows Season 2, Prime Video, November 9

क्राइम ड्रामा थ्रिलर सीरीज ब्रीथ का दूसरा सीजन 9 नवंबर को लाइव हो चुका है। मयंक शर्मा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अभिषेक बच्चन, अमित साध और नित्या मेनन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Save Our Squad, Disney+ Hotstar, November 9

यह डॉक्यूमेट्री सीरीज फुटबॉल सुपरस्टार और लीजेंड डेविड बेखम पर आधारित है।

FIFA Uncovered, Netflix, November 9

इस डॉक्यूमेंट्री में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए आपसी टकराव और राजनीति को दिखाया गया है।

The Crown Season 5, Netflix, November 9

महानारी एलिजाबेथ द्वितीय की कहानी पर इस सीरीज का पांचवा सीरीज आ चुका है । इसमें प्रिसेंस डायना और प्रिंस चार्ल्स के बारे में दिखाया गया है।

Falling For Christmas, Netflix, November 10

होटल की उत्तराधिकारी लिंडसे लोहान को उसके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया लेकिन उसके बाद ही वह एक चट्टान से गिरती है और अपनी याददाश्त खो देती है। यह फिल्म नॉर्मल लाइफ में लौटने की उसकी कोशिशों पर है।

Lost Bullet 2, Netflix, November 10

अपने भाई और अपने मेंटर के हत्यारों की तलाश में लिनो (एल्बन लिनॉयर) अपने रास्ते में किसी को नहीं आने देगा।

Warrior Nun Season 2, Netflix, November 10

इसका कांसेप्ट कॉमिक बुक कैरेक्टर वॉरियर नन एरियाला से लिया गया है जिसे बेन डन ने क्रिएट किया था। इसके दूसरे सीजन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और 10 नवंबर को यह रिलीज हो गया है।

Monica, O My Darling, Netflix, November 11

इस नियो-नॉयर क्राइम कॉमेडी थ्रिलर में राजकुमार राव, राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी, सिकंदर खेर ने अभिनय किया है।

Mukhbir: The Story of a Spy, ZEE5, November 11

यह एक भारतीय जासूस की कहानी है। वह लाहौर में घुसता है और भारत के खिलाफ लड़ाई को रोकने के लिए पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से संबंध बनाता है।

Rorschach, Disney+ Hotstar, November 11

इस डार्क, मनोवैज्ञानिक, मलयालम एक्शन थ्रिलर को थिएटर में 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था और अब यह डिज्नी+हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है। इसके परफॉरमेंस, डायरेक्शन, नैरेटिव स्टाईल, सिनेमैटोग्राफी और एक्शन की काफी तारीफ हुई थी।

Savings Account, ZEE5, November 11

यह बंगाली थ्रिलर पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इस सीधे जी5 पर रिलीज किया गया। इसमें नायक बैंक में सभी को बंधक बना लेता है। इसके बाजद वह डीएसपी और आठ लोगों को अपनी मांग पूरा करने को कहता है, नहीं तो वह बंधकों को मार देगा।

Ancient Apocalypse, Netflix, November 11

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में जर्नलिस्ट ग्राम हैनकॉक पुरात्तव स्थलों पर शोध करते हैं। वह गायब हो चुकी सभ्यताओं और रहस्यों का पता लगाने की कोशिश करते हैं। हैनकॉक ऐसे समाज की तलाश करते हैं जो मनुष्यों की सोच के हिसाब से बहुत अधिक एडवांस्ड थी।

Mythic Quest Season 3, Apple TV+, November 11

यह वीडियो गेम डेवलपर्स के एक ग्रुप की एक कहानी है। इन्हें दुनिया बनाने, हीरोज और लीजेंड्स तैयार करने का काम दिया गया है।

Hot Seat, Lionsgate Play, November 11

यह एक साइबर थ्रिलर है। इसमें ऑस्कर विजेता मेल गिब्सन एक बॉम्ब एक्सपर्ट बने हैं और वह टेररिस्ट हैकर को एक्सपोज करने के मिशन पर हैं।

Tanaav, Sony Liv, November 11

यह तारीफें बटोरी चुकी इजराइली सीरीज फौदा की रीमेक है। इसकी पृष्ठभूमि कश्मीर है। सुधीर मिश्रा की तनाव में मानव विज, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अरबाज खान, जरीना वहाब, एकता कौल, अरसलान गोनी, वालूस्चा डीसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

The Santa Clauses, Disney+ Hotstar, November 16

स्कॉट काल्विन (सांता क्लॉज) 65 साल का होने जा रहा है और अब वह एक नए सांता की तलाश में है।

1899, Netflix, November 17

यह एक मिस्ट्री हॉरर सीरीज है। इसमें स्टीमशिप की कहानी है जो खुले सागर में बहते हुए कहीं और से चली आई है।

Mickey: The Story of a Mouse , Disney+ Hotstar, Noveber 18

यह एक एनिमेंशन डॉक्यूमेंट्री स्टोरी है। यह न सिर्फ बच्चों के लिए बड़ों के लिए भी मनोरंजक साबित हो सकता है ।

The Wonderful Autumn of Mickey Mouse, Disney+ Hotstar, November 18

मिकी माउस को एक दूर के रिश्तेदार से लौकी का खेत मिलता है तो उससे उम्मीद है कि वह अपने परिवार की सभी असफलताओं को दूर करने की कोशिश करेगा।

Disenchanted, Disney+ Hotstar, November 18

यह फिल्म गिजेल्स की 2007 में आई एनचांटेड मूवी से दस साल बाद की कहानी दिखाई गई है। इसे एडम शंकमन मने निर्देशित किया है और इस सीक्वल में एमी एडम्स, पैट्रिक डेंपसे, माया रूडोल्फ, वेट्टे निकोल ब्राउन, जायमा मेज, गैब्रि एला बाल्डाच्चिनो, आईडीना मेंजेल और जेम्स मार्स्डेन हैं।

The Twelve, Lionsgate Play, November 18

इस सीरीज में केट लॉसन की कहानी है जिसके ऊपर अपनी भतीजी की हत्या का आरोप है। इस सीरीज में 12 ज्यूरी की व्यक्तिगत जिंदगी और उनकी धारणा के कोर्टरूम के असर को दिखाया गया है।

Wonder Women, SonyLIV, November 18

अंजलि मेनन के निर्देशन में बनी इस मूवी में नित्या मेनन, पार्वती थिरूवोथू, अम्रुता सुभाष, नाडिया मोइडू, पदमप्रिया जानकीरमन, सयामोरा फिलिप, अर्चना, पद्मिनी ने काम किया है। इसमें छह गर्भवती महिलाओं की कहानी है जो पैरेंटल क्लास जॉइन करती हैं। अपने सवालों के जवाब की खोज में वे खुद को पाती हैं।

Elite: Season 6, Netflix, November 18

यह सीरीज स्पेन के एलाइट प्राइवेट स्कूल में आधारित है। यह एक टीन ड्रामा थ्रिलर है जिसमें कुछ टीनएजर्स के भागने की कहानी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।