उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि यूपी सरकार (UP Govt) अपनी फिल्म पॉलिसी के तहत वेब सीरीज (Web Series) के क्षेत्र में सब्सिडी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रही है। सीएम ने कहा कि यूपी में काम करते हुए कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर इस सब्सिडी का फायदा उठा सकता है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) सहित फिल्मी दुनिया के कई अन्य जाने-माने सेलेब्स से मुलाकात की। बॉलीवुड सेलेब्स और सीएम के बीच हुई मीटिंग में यूपी को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया' के तौर पर प्रमोट किया गया।
इस दौरान सीएम योगी ने बॉलीवुड अभिनेताओं को उत्तर प्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया। सीएम ने कहा कि फिल्में सामाजिक जागरूकता पैदा करने राष्ट्रीय कारणों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना को महत्व देकर विषयों का चयन करना चाहिए। आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि यूपी की फिल्म सिटी वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी और जल्द ही सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के साथ एक नई पॉलिसी जारी की जाएगी।
मीटिंग के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि बॉलीवुड के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं। योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं। उन्होंने इस दौरान शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की।
बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘धब्बे’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें।