क्रिकेटर्स पर बायोपिक बनाना अब एक ट्रेंड बन गया है। पहले ही 83 और एमएस Dhoni: The untold story जैसी फिल्में क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुकी हैं। अब बारी युवराज सिंह की कहानी की है। क्रिकेट की दुनिया के सुपरहीरो युवराज सिंह की बायोपिक जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। जिसे भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, फिल्म के लीड रोल को लेकर पहले कुछ अनुमान लगाए जा रहे थे। विक्की कौशल और रणवीर सिंह के नाम सामने आए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि युवराज सिंह के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ सकते हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी की इंस्टाग्राम स्टोरी ने इस अफवाह को और मजबूत किया। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें वह युवराज सिंह की नीली जर्सी पहने हुए थे। इस छोटे से इशारे ने फैंस के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या सिद्धांत ही युवराज सिंह की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस का अनुमान
सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक AMA (Ask Me Anything) सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। एक फैन ने उनसे पूछा कि उनका ड्रीम रोल क्या होगा। इसके जवाब में सिद्धांत ने युवराज सिंह की नीली जर्सी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की और एक शेर इमोजी जोड़ा। इस स्टोरी के बाद फैंस में यह चर्चा तेज हो गई कि सिद्धांत चतुर्वेदी युवराज सिंह की बायोपिक का हिस्सा बन सकते हैं। उनके इस इशारे से यह साफ हुआ कि वह जल्द ही युवराज सिंह के रूप में दर्शकों के सामने आ सकते हैं।
युवराज सिंह का सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर बयान
रोचक बात यह है कि 2020 में जब युवराज सिंह से पूछा गया कि वह किस अभिनेता को अपनी बायोपिक में अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे, तो उन्होंने पहले मजाक में खुद को चुना। लेकिन बाद में उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया और कहा कि वह उन्हें अपनी भूमिका में देखना चाहेंगे। सिद्धांत की यह पोस्ट और युवराज का यह बयान अब इस बायोपिक को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन और निर्माण भूषण कुमार और रवि भगचंदका द्वारा किया जाएगा, और यह निश्चित ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की बात है।
इस बायोपिक में युवराज सिंह के करियर के सबसे यादगार लम्हों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जिसमें उनका 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और मैदान के बाहर की संघर्षपूर्ण कहानी को भी दिखाया जाएगा।