Get App

Farmers Protest: किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में कड़ी सुरक्षा, अंबाला में इंटरनेट और स्कूल कॉलेज भी बंद

Delhi Chalo March: अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस नोएडा सीमा पर नजर रख रही है, जहां उत्तर प्रदेश के किसानों का एक और समूह धरना दे रहा है। अंबाला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा के आदेशों के बावजूद, 100 से ज्यादा किसान शुक्रवार को शंभू बॉर्डर से दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 1:32 PM
Farmers Protest: किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में कड़ी सुरक्षा, अंबाला में इंटरनेट और स्कूल कॉलेज भी बंद
Farmers Protest: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में कड़ी सुरक्षा, अंबाला में इंटरनेट और स्कूल कॉलेज भी बंद

दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पंजाब के किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले पुलिस अलर्ट पर है, जो शुक्रवार दोपहर 1 बजे शुरू होने वाला है। निर्धारित मार्च के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी हुआ, क्योंकि सीमाओं और मध्य दिल्ली में जांच के लिए सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती की गई थी। न्यूज एजेंसी PTI ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और शहर के सीमा बिंदुओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सिंघू बॉर्डर पर भी भारी बल की तैनाती की गई है, लेकिन पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर पर स्थिति के अनुसार यह बढ़ सकती है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस नोएडा सीमा पर नजर रख रही है, जहां उत्तर प्रदेश के किसानों का एक और समूह धरना दे रहा है। अंबाला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा के आदेशों के बावजूद, 100 से ज्यादा किसान शुक्रवार को शंभू बॉर्डर से दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें पांच या उससे ज्यादा व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा को प्रतिबंधित किया गया है।

अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गईं। अंबाला में DC ने अगले आदेश तक पैदल, गाड़ियों या दूसरे माध्यमों से किसी भी जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस बीच, किसान आंदोलन के कारण आधिकारिक आदेश के बाद आज अंबाला में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें