Get App

Farmers Protest: किसान अभी दिल्ली की ओर मार्च नहीं करेंगे, सरवन सिंह पंढेर ने दी जानकारी

Dilli Chalo March: सोमवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर मीडिया को अलग-अलग संबोधित करते हुए, पंढेर ने दावा किया कि किसानों की ओर से राष्ट्रीय राजधानी तक पैदल मार्च करने के फैसले के बाद BJP के नेतृत्व वाला केंद्र "भ्रमित" था। सरवन सिंह पंढेर के हवाले से कहा, अब केंद्रीय मंत्री मनोहल लाल खट्टर कह रहे हैं कि किसानों को दूसरी गाड़ियों से आना चाहिए। जब खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तो कहते थे कि किसानों को पैदल आना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 9:18 PM
Farmers Protest: किसान अभी दिल्ली की ओर मार्च नहीं करेंगे, सरवन सिंह पंढेर ने दी जानकारी
Farmers Protest: किसान अभी दिल्ली की ओर मार्च नहीं करेंगे, सरवन सिंह पंढेर ने दी जानकारी

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार को घोषणा की कि किसानों का कोई भी जत्था मंगलवार को दिल्ली की ओर मार्च फिर से शुरू नहीं करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसानों के एक समूह ने 6 और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली तक मार्च करने की दो कोशिश की, लेकिन हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया।

सोमवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर मीडिया को अलग-अलग संबोधित करते हुए, पंढेर ने दावा किया कि किसानों की ओर से राष्ट्रीय राजधानी तक पैदल मार्च करने के फैसले के बाद BJP के नेतृत्व वाला केंद्र "भ्रमित" था।

न्यूज एजेंसी PTI ने सरवन सिंह पंढेर के हवाले से कहा, अब केंद्रीय मंत्री मनोहल लाल खट्टर कह रहे हैं कि किसानों को दूसरी गाड़ियों से आना चाहिए। जब खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तो कहते थे कि किसानों को पैदल आना चाहिए।

पंढेर ने आगे कहा, "इससे पहले किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली से दिल्ली जाने पर पूरी बीजेपी आपत्ति जता रही थी। सरकार इस बात को लेकर असमंजस में है कि क्या कहा जाए और क्या नहीं कहा जाए। इससे लोगों के बीच सरकार की विश्वसनीयता कम हो रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें