Get App

Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पथराव, तलवार से हमले में SHO घायल

अपने आपको स्थानीय निवासी बता रहा लोगों का एक समूह सिंघु बॉर्डर पर जमा हुआ और बॉर्डर को खाली करने की मांग करने लगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2021 पर 5:07 PM
Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पथराव, तलवार से हमले में SHO घायल

एक दिन पहले जहां गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर स्थिति काफी गंभीर थी, तो वहीं आज सिंघु बॉर्डर (Singu Border) पर बवाल खड़ा हो गया है। सिंघु पर किसान और स्थानीय लोगों के बीच पत्थराव हुआ, जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने। इस दौरान दिल्ली पुलिस के SHO पर तलवर से हमला भी किया।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को अपने आपको स्थानीय निवासी बता रहा लोगों का एक समूह सिंघु बॉर्डर पर जमा हुआ और बॉर्डर को खाली करने की मांग करने लगा। इसके बाद किसानों और उस समूह के बीच पथराव शुरू हो गया है। देखते ही देखते वहां हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच इस हुई झड़प में अलीपुर के SHO प्रदीप पालीवाल घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने एक फोटो जारी किया, जिसमें अलीपुर के SHO पर एक शख्स तलवार से हमला कर है और उससे उनके हाथ में चोट में आई है।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि अलीपुर के SHO प्रदीप पालीवाल वहां MKSC गुट के प्रदर्शनकारियों और स्थानीय सिंघू ग्रामीणों के बीच हस्तक्षेप किया, जो गणतंत्र दिवस पर होने वाली घटनाओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वहां गए थे। इस दौरान एसएचओ के हाथ पर गंभीर चोटें आईं हैं।

वहीं दूसरी तरफ हालात टीकरी बॉर्डर पर भी गंभीर हो गए हैं, जहां स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को किसानों के मंच के पास जाने से रोकने के लिए RAF की टीम भी तैनात की गई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें