कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड ने 11 साल में निवेशकों का पैसा तिगुना कर दिया है। यह स्कीम अक्टूबर 2014 में लॉन्च हुई थी। इस साल अक्टूबर में इस स्कीम ने 11 साल पूरे किए। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) पिछले महीने 8,400 करोड़ रुपये पार कर गया। इस फंड ने शुरुआत से अब तक 10.3 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी इक्विटी सेविंग्स इंडेक्स टीआरआई का रिटर्न 9.09 फीसदी रहा।
