Get App

इस म्यूचुअल फंड ने 10000 के मंथली सिप को 11 साल में 25 लाख बनाया

कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के डेटा के मुताबिक, अगर किसी इनवेस्टर ने इस स्कीम में अक्टूबर 2014 में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज पैसा बढ़कर 29,659 रुपये हो गया होता

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:34 PM
इस म्यूचुअल फंड ने 10000 के मंथली सिप को 11 साल में 25 लाख बनाया
कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड एक हाइब्रिड फंड है, जो मुख्य रूप से कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में आर्बिट्रॉज के मौके का फायदा उठाता है।

कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड ने 11 साल में निवेशकों का पैसा तिगुना कर दिया है। यह स्कीम अक्टूबर 2014 में लॉन्च हुई थी। इस साल अक्टूबर में इस स्कीम ने 11 साल पूरे किए। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) पिछले महीने 8,400 करोड़ रुपये पार कर गया। इस फंड ने शुरुआत से अब तक 10.3 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी इक्विटी सेविंग्स इंडेक्स टीआरआई का रिटर्न 9.09 फीसदी रहा।

10000  का एकमुश्त निवेश 30000 रुपये हुआ होता

कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के डेटा के मुताबिक, अगर किसी इनवेस्टर ने इस स्कीम में अक्टूबर 2014 में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज पैसा बढ़कर 29,659 रुपये हो गया होता। किसी इनवेस्टर ने अगर फंड के लॉन्च होने के वक्त हर महीने 10,000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो उसका पैसा बढ़कर 25.1 लाख रुपये हो गया होता। यह 11.05 फीसदी की सीएजीआर यील्ड है।

आर्बिट्रॉज के मौकों का फायदा उठाने की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें