Get App

IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका, हर्षित राणा होंगे बाहर? जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में भारत की टीम के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकता है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:40 PM
IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका, हर्षित राणा होंगे बाहर? जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा

IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत को इस सीरीज में वापसी करने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है। बता दें कैनबरा की पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी।

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर बाकि कोई भी बल्लेबाजी दहाई की आकड़ा नहीं छू पाया था। इस मैच में भारत की टीम के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकता है।

टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

भारतीय टीम में अगर बदलाव होता है तो रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल हो सकते हैं। वहीं बाकि के तीन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड शामिल नहीं किए गए हैं। जोश हेजलवुड केवल दो टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए थे। एशेज मुकाबले के लिए उनको टीम से आराम दिया गया है। वहीं टीम में एडम जम्पा टीम में वापस आ गए हैं, लेकिन उनका खेलना तय नहीं है क्योंकि वह और उनकी पत्नी अभी बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं युवा ऑलराउंडर महली बियर्डमैन को भी टीम में शामिल किया गया है और अगले तीन मैचों में से किसी एक में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें