IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत को इस सीरीज में वापसी करने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है। बता दें कैनबरा की पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी।
