French President Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गुरुवार दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां वह आमेर के किले जैसे ऐतिहासिक स्थलों को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुलाबी शहर में एक मेगा रोड शो किया। इससे पहले दोनों नेताओं ने जयपुर के जंतर-मंतर का दौरा किया। रोड शो के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी हवा महल पहुंचे। पीएम मोदी और मैक्रों थोड़ी देर में भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए बातचीत भी करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं।
मैक्रों गुरुवार दोपहर बाद जयपुर पहुंचे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह अपने भारत दौरे के दौरान जयपुर में 6 घंटे रुकेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का भव्य स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम करीब 6 बजे जयपुर पहुंचे।
इसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी के साथ जयपुर के प्रसिद्ध जंतर-मंतर का दौरा किया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी का रोड शो जयपुर के जंतर-मंतर से शुरू होकर हवा महल पर खत्म हुआ। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने हवामहल इलाके में खरीदारी भी की। इस दौरान उन्होंने UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट किया।
'साहू चाय वाले' नाम से दुकान चलाने वाले दुकानदार ने पीटीआई को बताया कि दोनों नेता उनके यहां मसाला चाय पीने के लिए रुकेंगे। हालांकि इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं है। दुकानदार ने बताया कि उसे UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट किया जाएगा।
मैक्रों एयरपोर्ट से आमेर के किले पहुंचे। रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों एवं आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते और उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए।
किले में विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजदू थी। यहां मैक्रों थोड़ी देर के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने के लिए रूके। शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है।
रक्षा डील फाइनल होने की उम्मीद
उम्मीद की जा रही है कि बातचीत के दौरान फ्रांस से 26 राफेल-M (समुद्री संस्करण) लड़ाकू विमान और 3 स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद के भारतीय प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और मैक्रों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में हालात, हमास-इजराइल संघर्ष और यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा कर सकते हैं।
मैक्रों शुक्रवार 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा। मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में शामिल होंगे। वह शाम 7 बजकर 10 मिनट पर मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। फिर वह शुक्रवार रात 10 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली से स्वदेश रवाना होंगे।