G20 Summit 2023: कनाडा के पीएम Justin Trudeau आज दोपहर में दिल्ली से होंगे रवाना, आ रहा है खास प्लेन

G20 Summit 2023: भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनिया भर से आए नेता लौट चुके हैं। लेकिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अभी भी भारत में फंसे हैं। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें दिल्ली में ही रुकना पड़ा है। कहा जा रहा है कि आज यानी 12 सितंबर को दिल्ली से रवाना हो सकते हैं

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
G20 Summit 2023: कनाडा के पीएम को दिल्ली में रुकने पर कनाडा की मीडिया इसे शर्मिंदगी मान रही है।

G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अभी भी भारत में ही मौजूद हैं। उन्हें 10 सितंबर को ही भारत से रवाना होना था। लेकिन प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली में रुकना पड़ा। प्रधानमंत्री ट्रूडो को भारत से ले जाने के लिए कनाडा से प्लेन मंगाया गया है। प्लेन के भारत पहुंचते ही ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यानी 12 सितंबर को दोपहर उड़ान भर सकते हैं। प्लेन में आई इस खराबी को कनाडा की मीडिया ने इसे शर्मिंदगी बताया है। बता दें कि उड़ान से कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री के प्लेन में टेक्निकल खराबी देखने को मिली थी।

वहीं इस मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रेस सेक्रेटरी (press secretary) मोहम्मद हुसैन (Mohammed Hussain) ने कहा है कि पीएम ट्रूडो को भारत से ले जाने के लिए कनाडाई आर्म्ड फोर्स ने सीसी-150 पोलारिस प्लेन भेजा है। हुसैन ने कहा कि पीएम ट्रूडो मंगलवार को दोपहर में रवाना हो सकते हैं।

PM मोदी का खालिस्तानियों पर ट्रूडो को सख्त संदेश


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने साफ शब्दों में बताया कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां जारी रहना ‘गंभीर चिंता’ का मुद्दा है। दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित संबंध जरूरी है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी ने कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने के बारे में हमारी गंभीर चिंताओं के बारे में जानकारी दी है। अलगाववाद आंदोलन को बढावा दे रहे हैं। भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं।

कबाड़ बेचकर सरकार ने कमाया चंद्रयान 3 के बजट जितना पैसा, कुल 600 करोड़ हुआ इकट्ठा

पहले भी आती रही है खराबी

यह पहली बार नहीं है जब प्लेन में खराबी आई है। पहले भी ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल के सामने ऐसी समस्या आई है। साल 2016 में कनाडा से बेल्जियम जाने के दौरान भी समस्या आई। इस कारण प्लन के उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही वापस लौटना पड़ा। वहीं 2019 में रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स के मुताबिक ओंटारियो के 8 विंग ट्रेंटन हैंगर में खींचे जाने के दौरान प्लेन दीवार से टकरा गया। नुकसान के कारण प्लेन को तब कई महीनों तक सर्विस से बाहर कर दिया गया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #G-20

First Published: Sep 12, 2023 10:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।