कबाड़ बेचकर सरकार ने कमाया चंद्रयान 3 के बजट जितना पैसा, कुल 600 करोड़ हुआ इकट्ठा

सरकार स्वच्छता को एक रेगुलर प्रोसेस में शामिल कर हर महीने 20 करोड़ रुपए की कमाई करने पर विचार बना रही है। ऐसे में पुरानी फाइलों, ऑफिस के पुराने इक्विपमेंट्स और कबाड़ बन चुकी गाड़ियों को बेचकर रेवेन्यू इकट्ठा करने की पहल की जा रही है। हर साल ऑर्गेनाइज होने वाले कैंपेन का ये तीसरा साल है। ऐसे में इस साल अक्टूबर तक 1000 करोड़ रुपए इकट्ठा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इसे लागू करने का फेज शुरू कर दिया जाएगा।

मानिए चाहे ना मानिए लेकिन केंद्र सरकार ने धूल खा रही पुरानी फाइलें, ऑफिस के पुराने इक्विपमेंट्स और कबाड़ बन चुकी गाड़ियों को बेचकर चंद्रयान तीन के बजट जितना पैसा इकट्ठा कर लिया है। अगस्त से लेकर अब तक महज डेढ़ महीने के भीतर ही 600 करोड़ रुपए की राशि इकट्ठी की जा चुकी है। ऐसे में सरकार अक्टूबर खत्म होने तक कबाड़ से 1000 करोड़ रुपए कमाने का टारगेट लेकर चल रही है। केंद्र सरकार 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक अपना स्पेशल कैंपेन 3.0 शुरू करने वाली है। इस कैंपेन का उद्देश्य स्वच्छता पर फोकस करना करना होगा।

हर साल कमाई का नया आंकड़ा होता है क्रॉस

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बीते साल भी ऐसा ही कैंपेन चलाया गया था जिसमें 371 करोड़ रुपए की कमाई की गई थी। इस साल इस कैंपेन का तीसरा एडिशन है जिसमें कुल 400 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाने की उम्मीद की जा रही है। सरकार ने इस कैंपेन के पहले एडिशन में 62 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पिछले कैंपेन को नवंबर में बंद कर दिया था। ऐसे में सरकार स्वच्छता को एक रेगुलर प्रोसेस में शामिल करना चाहती है जिससे हर महीने 20 करोड़ रुपए की कमाई की जा सके।

ऑफिस की सफाई का टारगेट

इस अभियान की मदद से सरकारी दफ्तरों के कॉरिडोर साफ, फाइलों से भरी स्टील से बनी अलमारियां खाली और कबाड़ बन गई गाड़ियां बाहर की जा सकेंगी। आंकड़ों के मुताबिक पहले कैंपेन से लेकर अब तक तकरीबन 31 लाख सरकारी फाइलों को कबाड़ में बेचा जा चुका है। इस कैंपेन की मदद से सरकारी दफ्तरों का लगभग 185 लाख स्क्वायर फीट का एरिया खाली करवाया जा चुका है। बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए कैंपेन में 90 लाख स्कवायर फीट एरिया खाली किया गया था। वहीं इस साल 100 लाख स्कवायर फीट एरिया खाली करने का प्लान किया जा रहा है।

Business Idea: घर को स्मार्ट बनाने का बिजनेस करें शुरू, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई


ऑफिस साइटों को किया जाएगा खाली

पिछले कैंपेन के तहत सरकार ने 1.01 लाख ऑफिस साइटों पर काम किया था। अब तीसरे कैंपेन में 1.5 लाख ऑफिस साइट का टारगेट रखा गया है। एक सरकारी अध्यादेश में कैंपेन 2 की सक्सेस को देखते हुए इस साल कैंपेन 3 को और भी जोरों शोरों से पूरा किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है। सभी मंत्रालय और उनके अंदर आने वाले डिपार्टमेंट्स इस कैंपेन में हिस्सा लेंगे। 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक तैयारियों का फेज रहेगा और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इसे लागू करने का फेज शुरू कर दिया जाएगा। कार्मिक राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह 14 सितंबर को दिल्ली से इस कैंपेन की अनाउंसमेंट करेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2023 9:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।