G20 Summit 2023: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक केंद्रीय कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी, 3 दिन सभी स्कूल और ऑफिस रहेंगे बंद

G20 Summit 2023: कार्मिक मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सभी केंद्र सरकार के ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। बता दें कि भारत इस साल 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
G20 Summit 2023: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सभी निजी और नगर सरकार के कार्यालय भी बंद रहेंगे

G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कार्मिक मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सभी केंद्र सरकार के ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। बता दें कि भारत इस साल 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत देश भर के विभिन्न शहरों में G20 से संबंधित कई कार्यक्रमों और बैठकों की मेजबानी कर रहा है।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि इस आयोजन की भयावहता को देखते हुए दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को 8 सितंबर, 2023 से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में कई राष्ट्रों और सरकारों के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।

इसके अलावा दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सभी निजी और नगर सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। जबकि नई दिल्ली जिले में बाजार समेत बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी इस दौरान बंद रहेंगे। जी20 कार्य समूह की एक बैठक जम्मू-कश्मीर में भी आयोजित की गई थी, जब दुनिया भर के नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश (UT) में प्रगति और विकास देखा था।


ये भी पढ़ें- Brics Summit 2023 Live: 'भारत BRICS विस्तार का पूरा समर्थन करता है', जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रस्ताव के अनुसार, शहर के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय भी इन तीन दिन के दौरान बंद रहेंगे।

नई दिल्ली पुलिस जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी बैंक तथा वित्तीय संस्थान समेत सभी वाणिज्यिक और कारोबारी प्रतिष्ठान 8-10 सितंबर तक बंद रहेंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय सचिवालय समेत कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद किए जाने की संभावना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।