G20 Summit: 'ग्रीन क्लाइमेट फंड' के लिए दो अरब डॉलर देगा ब्रिटेन, भारत पहुंचे PM ऋषि सुनक ने किया बड़ा ऐलान

G20 Summit: ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, ब्रिटेन 'ग्रीन क्लाइमेट फंड' को 1.62 अरब पाउंड (दो अरब डॉलर) देगा, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के लिए की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग वचनबद्धता है। भारत में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि पीएम ऋषि सुनक ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे दिसंबर में होने वाले COP-28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करें

अपडेटेड Sep 10, 2023 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
G20 Summit: ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की

G-20 in India: ब्रिटेन (UK) ने रविवार को कहा कि वह जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के मकसद से 'ग्रीन क्लाइमेट फंड (Green Climate Fund)' के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर देगा। भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और उसके अनुसार ढलने में दुनिया के कमजोर लोगों की मदद करने के लिए वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है। सुनक 9 सितंबर से शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय नई दिल्ली में हैं। G-20 समिट के दौरान सुनक ने शनिवार को कहा था कि उनका देश जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।

ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, ब्रिटेन 'ग्रीन क्लाइमेट फंड' को 1.62 अरब पाउंड (दो अरब डॉलर) देगा, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के लिए की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग वचनबद्धता है। भारत में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि पीएम ऋषि सुनक ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे दिसंबर में होने वाले COP-28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करें।

ऋषि सुनक ने जी20 नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था, "ब्रिटेन कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम करने वाले माध्यम अपनाकर और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने में दुनिया के सबसे कमजोर लोगों की मदद करके अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है और उन्हें पूरा कर रहा है।" भारतीय मूल के सुनक ने कहा, "दुनिया जी20 देशों से इसी तरह के नेतृत्व की उम्मीद करती है। यह सरकार ब्रिटेन तथा दुनिया को और अधिक समृद्ध एवं सुरक्षित बनाने के लिए उदाहरण पेश करती रहेगी।"


अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) ने रविवार को दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जी20 नेताओं के राजघाट जाने से पहले सुनक और उनकी पत्नी सुबह-सुबह अक्षरधाम मंदिर (Akshardham temple) पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान सुनक ने पैंट और कमीज तथा उनकी पत्नी ने कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ था।

अक्षरधाम मंदिर के वरिष्ठ अधिकारियों और स्वामियों ने सुनक कपल का स्वागत किया। मंदिर के वरिष्ठ नेताओं ने बाचोसनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज की तरफ से एक विशेष संदेश भी जारी किया। संस्था द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री को 100 एकड़ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर स्वामीनारायण अक्षरधाम का अवलोकन कराया गया। यह भारत की परंपराओं और प्राचीन वास्तुकला दर्शाता है तथा आस्था, भक्ति एवं सौहार्द के शाश्वत हिंदू आध्यात्मिक संदेश को बढ़ावा देता है।

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023:अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, किए भगवान स्वामी नारायण के दर्शन

मुख्य मंदिर परिसर में सुनक और उनकी पत्नी ने पवित्र तस्वीरों को नमन किया और कला एवं वास्तुकला की प्रशंसा की। बयान में कहा गया है कि दंपति ने श्री नीलकंठ वर्णी महाराज का अभिषेक भी किया और विश्व की शांति, प्रगति एवं सौहार्द के लिए प्रार्थना की। सुनक ने दर्शन-पूजन के साथ मंदिर परिसर में करीब एक घंटे का समय बिताया। बता दें कि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और समाजसेवी सुधा मूर्ति की बेटी हैं।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #G-20

First Published: Sep 10, 2023 2:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।