पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस के कथित आरोपी और पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एक बार फिर से बॉलीबुड के फेमस अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मारने की धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनके जीवन का अगला लक्ष्य सलमान खान को मारना है।
बिश्नोई समुदाय से माफी मांगे सलमान खान
एक मीडिया चैनल को जेल से ही इंटरव्यू देते हुए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कहा कि उनके जीवन का अगला लक्ष्य सलमान खान (Salman Khan) को मारना है। साथ ही लॉरेंस ने यह भी कहा कि यह मामला तभी खत्म होगा जब सलमान खान काले हिरन को मारने के लिए माफी मांगेंगे। लॉरेंस ने कहा कि सलमान खान को माफी मांगनी होगी। उन्हें बीकानेर में बने हमारे समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा बिश्नोई समाज उनको माफ करता है तो मैं सलमान को छोड़ दूंगा। मेरे जीवन का अगला लक्ष्य सलमान खान को मारना है। अगर उसकी सुरक्षा हटाई जाती है तो मैं उनको मार डालूंगा।
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को घमंडी भी बताया। गैंगस्टर ने कहा कि अगर सलमान माफी मांग लेते हैं तो मामला खत्म हो जाएगा। लेकिन सलमान घमंडी हैं। मूसेवाला भी ऐसा ही था। सलमान का अंहकार रावण से भी बड़ा है। बिश्नोई ने कहा कि सलमान ने काले हिरण को मार कर पूरे बिश्नोई समाज को अपमानित किया है। सलमान के खिलाफ हमारे समाज में गुस्सा है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने माफी नहीं मांगी। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो फिर उनको इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं इसके लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहूंगा।
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं सलमान खान
बता दें कि सलमान खान काफी लंबे वक्त से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर पर हैं। ब्लैकबक के शिकार के मामले में साल 2018 में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद लॉरेंस बिश्वनोई के एक सहयोगी को गिरफ्तार भी किया गया था। बिश्नोई समाज में काले हिरण की धार्मिक मान्यता है। बिश्नोई समाज मानता है कि काला हिरण उनके आध्यात्मिक गुरू भगवान जंबेश्वर का अवतार है जिन्हें जांबाजी के नाम से भी जाना जाता है।