Get App

School Bus Accident: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और कार भिड़ी, 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो

School Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में राहुल विहार के सामने एक स्‍कूल बस और कार में टक्‍कर हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 10:07 AM
School Bus Accident: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और कार भिड़ी, 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो
Ghaziabad Accident: बताया जा रहा है कि बस गलत दिशा की ओर जा रही थी

School Bus Accident: गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एक SUV और स्कल बस के बीच टक्कर हो गई है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस गलत दिशा (wrong direction) की ओर आ रही थी। हालांकि स्कूल बस में कोई भी बच्चे सवार नहीं थे। सिर्फ ड्राइवर था। दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। इस घटना से राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है।

गलत दिशा से आ रही थी बस

ADCP ट्रैफिक के आर के कुशवाहा (RK Kushwaha) ने बताया कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस चालक दिल्ली के गाजीपुर से CNG भराकर गलत दिशा से आ रहा था। वहीं TUV मेरठ की ओर से आ रही थी और गुरुग्राम जा रही थी। बस ड्राइवर की गलती है। वो दिल्ली से ही पूरे रास्ते गलत दिशा से आ रहा था। बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। वहीं स्कूल बस में कोई भी छात्र नहीं थे। बताया जा रहा है कि लाल कुंआ से दिल्‍ली जाने वाली लेन पर दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें