Credit Cards

भारत ने अग्नि-4 मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण, 4,000 किलोमीटर तक दुश्मन को मार गिराने की क्षमता

Agni-4 Missile: अग्नि-4 अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और यह 900 किमी तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है

अपडेटेड Jun 06, 2022 पर 11:32 PM
Story continues below Advertisement
भारत सरकार ने सोमवार को अग्नि-4 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया

भारत सरकार ने सोमवार को अग्नि-4 मिसाइल (Agni-4 Missile) का सफल प्रक्षेपण किया। यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 4,000 किलोमीटर की दूरी तक सफल निशाना लगा सकती है। सोमवार को ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफल प्रक्षेपण किया गया। इसके साथ ही भारत की सैन्य क्षमताओं में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ गई है।

रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि परीक्षण शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया। बयान में कहा गया कि अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत की ‘‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’’ की नीति की पुष्टि करता है।

APJ अब्दुल कलाम द्वीप से हुआ परीक्षण

मंत्रालय ने कहा, "मध्यम-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण सोमवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से किया गया।"


यह भी पढ़ें- पुरानी कारों की बिक्री से लेकर ड्रोन बनाने तक, MS धोनी ने इन 7 कारोबार में किया है निवेश

मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ प्रणाली की विश्वसनीयता को भी साबित किया। बयान में कहा गया, "सफल परीक्षण ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध’ क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है।"

17 हजार किलो है मिसाइल का वजन

आपको बता दें कि अग्नि-4 भविष्य में भारतीय सेना को आर अधिक मजबूती देगी. इस बैलिस्टिक मिसाइल का कुल वजन 17000 किलो तक है और इसकी कुल लंबाई 20 मीटर है। अग्नि-4 अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और यह 900 किमी तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।