देश के सीमेंट सेक्टर को जीएसटी की दरों में राहत को लेकर बहुत उम्मीदे हैं। इस महीने की पहली तारीख को पेश किये गये यूनियन बजट 2023 में भी देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीमेंट पर जीएसटी की दरों को घटाने के बारे में आश्वासन दिया था। इसके बाद सीमेंट सेक्टर इसे लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सीमेंट सेक्टर को सीमेंट पर GST दरों में राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। सीमेंट पर जीएसटी घटाने की वजह से बहुत ज्यादा रेवन्यू घाटा हो सकता है। भारी भरकम रेवेन्यू घाटे के चलते GST काउंसिल में सहमति बनने के आसार कम नजर आ रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि सीमेंट पर GST दरों में कटौती की उम्मीद कम है।
सीमेंट पर जीएसटी कटौती की उम्मीद कम
इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सीमेंट पर अभी GST नहीं घटेगा। सीमेंट पर GST दरों में कटौती की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि GST 28% से घटाकर 18% करने से सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। सूत्रों ने कहा है कि इससे 16,000 करोड़ से ज्यादा का सालाना नुकसान होने की आशंका है।
इन प्रोडक्ट्स पर GST में बदलाव संभव
आलोक ने आगे कहा कि भले ही सीमेंट पर जीएसटी से राहत मिलने की उम्मीद कम है। लेकिन मिलेट्स बेस्ड प्रोडक्ट (मोटे अनाज से बनने वाले उत्पादों) पर GST 18% से घटाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इंटरनेशन मिलेट्स ईयर मना रही है। इसके चलते मिलेट्स पर लगनेवाला 18 प्रतिशत जीएसटी में 5 प्रतिशत कटौती की जा सकती है या फिर इसे पूरी तरह से घटाया जा सकता है।
वहीं सूत्र बता रहे हैं कि MUV कारों पर सेस बढ़ाने का प्रस्ताव टल सकता है। MUV पर SUV के बराबर Compensation सेस लगना था। इस पर फिटमेंट कमेटी में अभी सहमति नहीं बनी है। बता दें कि आगामी 18 फरवरी को दिल्ली में GST काउंसिल की बैठक होने वाली है।