Haryana Power Outage: गुरुग्राम में 6 घंटे तक बत्ती गुल, राज्य में बिजली की मांग 9,000 मेगावाट तक पहुंची

हरियाणा में बिजली की अधिकतम मांग बुधवार को लगभग 9,000 मेगावाट तक पहुंच गई, जबकि सप्लाई में लगभग 1,500 मेगावाट की कमी आई है

अपडेटेड Apr 29, 2022 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
गुरुग्राम में 6 घंटे की बिजली कटौती, राज्य में बिजली की मांग 9,000 मेगावाट तक पहुंची (FILE PHOTO)

देश के कई हिस्सों से बिजली कटौती (Power Outage) की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा (Haryana) में भी बिजली सप्लाई (Power Supply) में कमी आई है। हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली की अधिकतम मांग बुधवार को लगभग 9,000 मेगावाट तक पहुंच गई, जबकि सप्लाई में लगभग 1,500 मेगावाट की कमी आई है।

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों की मानें, तो हरियाणा की औसत मांग साल के इस समय लगभग 7,000 मेगावाट है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के अधिकारियों ने कहा कि कमी के कारण गुरुवार शाम तक पूरे गुरुग्राम में चार से छह घंटे तक बिजली गुल रही। उन्होंने बताया कि दिन में अलग-अलग समय के दौरान 15 मिनट से लेकर लगभग एक घंटे तक बिजली की कटौती हुई।


हालांकि, कोई भी बिजली अधिकारी रिकॉर्ड पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल बिजली संकट पैदा होने के बाद से गुरुग्राम में यह अब तक की सबसे ज्यादा लंबी बिजली कटौती थी।

अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम के शहरी इलाकों को गुरुवार को सुबह 9.05 बजे से 10.05 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के सभी छह 66kv सबस्टेशनों को लगातार बढ़ती मांग कारण एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ा।

Power Crisis: कोयले की कमी के चलते दिल्ली में हो सकती है बत्ती गुल, मेट्रो और अस्पतालों की बिजली आपूर्ति पर भी संकट

उपनगरीय और सोहना संभाग, अंचल-II के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र के सभी इलाकों भी राज्यव्यापी बिजली संकट के कारण इसी तरह की कटौती का सामना कर रहे हैं।

इस बीच, गुरुग्राम में न्यू पालम विहार के ब्लॉक जे, के और एन के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि इन इलाकों में गुरुवार सुबह 8.30 बजे से अंडर ग्राउंड बिजली सप्लाई केबल में खराबी के कारण बिजली गुल हो गई थी। अधिकारियों ने शाम को कहा कि समस्या को लगभग ठीक कर लिया गया है और जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 29, 2022 1:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।