बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने शुक्रवार को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRCL) को निर्माणाधीन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Mumbai- Ahmedabad Bullet Train Project) के लिए मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों पालघर (Palghar) एवं ठाणे (Thane) में लगभग 22,000 मैंग्रोव पेड़ों (Mangrove Trees) को काटने की अनुमति दे दी।