राज्य के पुलिस प्रमुख (DGP) संजय कुंडू ने मंगलवार को कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) यात्रा को कवर करने के लिए सभी पत्रकारों (Journalist) का स्वागत है। हिमाचल के DGP के ये बात इसलिए कहनी पड़ी, क्योंकि मंगलवार को एक नोटिफिकेशन काफी चर्चाओं में रहा, जिसमें पीएम की रैली कवर करने के लिए आने वाले मीडियाकर्मियों से चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) की मांग का गई थी।