Operation Ajay: इजराइल से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया 'ऑपरेशन अजय', जानें इसके बारे में

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक ट्वीट 'ऑपरेशन अजय' शुरू होने की जानकारी दी

भारत ने इजराइल (Israel) से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए बुधवार को 'ऑपरेशन अजय (Operation Ajay)' शुरू किया। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। एस जयशंकर ने कहा, "इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

इस बीच तेल अवीव में मौजूदा भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि कल स्पेशल फ्लाइट्स से कुछ भारतीयों को देश वापस भेजा जाएगा। उन्हें उड़ान को लेकर सारी जानकारी दे दी गई है। बाकी लोगों को भी दूसरी फ्लाइट्स के जरिए जल्द ही भेजा जाएगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं


इससे पहले विदेश मंत्रालय ने दिन में बताया था कि उसने इजराइली सेना और हमास के लड़ाकों में जारी संघर्ष के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम करेगा। साथ ही सरकार ने  तेल अवीव और रामल्ला के लिए स्पेशल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर चालू किया हैं ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और भारतीयों को सूचना और मदद मुहैया हो सके।

यह भी पढ़ें- TCS Share Buy Back: TCS के निवशकों को बंपर मुनाफा, 15% प्रीमियम पर शेयर बायबैक करेगी कंपनी

इजराइल में करीब 18,000 भारतीय

ऐसा बताया जा रहा है कि इस समय इजराइल में 18,000 भारतीय हैं और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल के खिलाफ हमले किए थे, जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन हमलों में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। विभिन्न देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।