Get App

अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, लोगों ने कहा-पहले इंडिया की ऐसी चर्चा नहीं होती थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 24 जून तक अमेरिकी की यात्रा पर जाएंगे। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। वह अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस यात्रा पर दुनियाभर की निगाहें लगी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 2:07 PM
अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, लोगों ने कहा-पहले इंडिया की ऐसी चर्चा नहीं होती थी
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का मानना है कि मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की छवि को और मजबूत बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने (PM Narendra Modi US Visit) से पहले ही वहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय (Indo-US Community) में काफी उत्साह दिख रहा है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का मानना है कि मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की छवि को और मजबूत बनाया है। अमेरिका में एक रेस्टॉरेंट के मालिक विजय शर्मा की बातों से इसका संकेत मिलता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले शर्मा और उनकी पत्नी सुमन लता मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर खासे उत्साहित दिखते हैं। शर्मा ने कहा कि मोदी यूनाइटेड नेशंस (UN) में योग के एक कार्यक्रम का नेतृत्व करने जा रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। दरअसल, न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर में पहली बार मोदी 19वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।

मोदी 23 जून को वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

न्यूयॉर्क स्थित शर्मा के रेस्टॉरेंट का नाम 'इंडिया एट टाइम्स स्केवेयर' है। अमेरिका में छुट्टियां मनाने आए दिनेश बोहरा को इस रेस्टॉरेंट का खाना बहुत पसंद है। 80 लोगों की क्षमता वाले इस रेस्टॉरेंट में कई तरह के इंडियन फूड मिलते हैं। मोदी की अमेरिकी यात्रा को देखते हुए बोहरा ने इंडिया लौटने का अपना प्लान कुछ दिन टाल दिया है। वह 23 जून को वॉशिंगटन डीसी में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पास हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। टाइम्स स्कवेयर में शर्मा के रेस्टॉरेंट में स्नैक्स का लुत्फ उठाते हुए बोहरा ने कहा, 'मैं इसका गवाह बनना चाहता हूं।' न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा टूरिस्ट टाइम्स स्कवेयर में आते हैं। इसके Big Apple कहा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें