प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने (PM Narendra Modi US Visit) से पहले ही वहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय (Indo-US Community) में काफी उत्साह दिख रहा है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का मानना है कि मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की छवि को और मजबूत बनाया है। अमेरिका में एक रेस्टॉरेंट के मालिक विजय शर्मा की बातों से इसका संकेत मिलता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले शर्मा और उनकी पत्नी सुमन लता मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर खासे उत्साहित दिखते हैं। शर्मा ने कहा कि मोदी यूनाइटेड नेशंस (UN) में योग के एक कार्यक्रम का नेतृत्व करने जा रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। दरअसल, न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर में पहली बार मोदी 19वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।