Indian Railways: इंडियन रेलवे ने मुंबई से चलने वाली इन 14 ट्रेनों को किया रद्द, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

सेंट्रल रेलवे ने कलवा और दिवा के बीच अप और डाउन स्लो लाइन पर मेगा ब्लॉक का फैसला लिया है

अपडेटेड Jan 02, 2022 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement

Indian Railways News: भारतीय रेलवे के सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने मुबंई से चलने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शनिवार को 3 ट्रेन, रविवार को 9 ट्रेन और सोमवार को 2 ट्रेन कैंसल रहेंगी। चार बाहरी ट्रेनों ((मेल/ एक्सप्रेस) को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

दरअसल, मुंबई में सेंट्रल रेलवे ने कलवा और दिवा के बीच अप और डाउन स्लो लाइन पर मेगा ब्लॉक का फैसला लिया है। इससे इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, ये ब्लॉक 5वीं और 6वीं लाइन के संबंध में डायवर्जन के लिए मौजूदा स्लो लाइन के साथ नई बिछाई गई स्लो लाइन को काटने और जोड़ने के लिए है।

तेलंगाना सरकार ने 10 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं पर लगाया प्रतिबंध, ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला


यह मेगा ब्लॉक 2 जनवरी को रात 2 बजे से 3 जनवरी को रात 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान कलवा (Kalva), मुंब्रा (Mumbra), कोपर (Kopar) और ठाकुर्ली (Thakruli) स्टेशनों पर लोकल ट्रेन की सर्विस नहीं मिलेगी।

इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus -CSMT) से कल्याण (Kalyan) के बीच सेमी फास्ट ट्रेनों को कल्याण और मुलुंड के बीच फास्ट रेलवे लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और ठाकुर्ली, कोपर, मुब्रा और कलवा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार (Shivaji Sutar) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि कलवा, मुंब्रा, और ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्रियों को ठाणे, दिवा, डोंबिवली और कल्याण स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने की छूट दी गई है। वहीं रेल प्रशासन ने महानगर पालिका बसों को चलाने की भी व्यवस्था की है।

ब्लॉक के बाद अप और डाउन स्लो लाइन की सर्विसेस रेल फ्लाई ओवर (rail fly over) के जरिए नई बिछाई गई अप और डाउन स्लो लाइन से चलेंगी और मुंब्रा स्टेशन के नए प्लेटफॉर्म पर रुकेंगी। ब्लॉक के दौरान शहर के बाहर से आने वाली (मेल/ एक्सप्रेस) कुल 14 ट्रेनें कैंसल रहेंगी।

रद्द रहने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट-

1.1.2022 (शनिवार) को शुरू होने वाली रद्द एक्सप्रेस ट्रेनें-

- 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस

- 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस

- 17611 नांदेड़-मुंबई राज्यरानी एक्सप्रेस

2.1.2022 (रविवार) को शुरू होने वाली कैंसिल एक्सप्रेस ट्रेनें-

- 11007/11008 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस

- 12071/12072 मुंबई-जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस

- 12109/12110 मुंबई-मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस

- 11401 मुंबई-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस

- 12123/12124 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन

- 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस

- 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस

- 11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस

- 17612 मुंबई-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस

3.1.2022 (सोमवार) को चलने वाली कैंसिल एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची-

- 11402 आदिलाबाद-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस

- 11140 गडग-मुंबई एक्सप्रेस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 02, 2022 9:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।