तेलंगाना सरकार (Telangana government) ने 10 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron cases in Telangana) के मद्देनजर महामारी के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। आदेश में कहा गया है कि यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाते हैं तो उनपर जुर्माना लगाने के निर्देश का कड़ाई से पालन हो।
तेलंगाना सरकार ने राज्य में भीड़भाड़ वाले किसी भी आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। ये आयोजन फिर चाहे राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक ही क्यों ना हो। ये पाबंदिया 10 जनवरी तक लागू रहेगी। प्रशासन की तरफ से शनिवार का कहा गया कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझावों और हाई कोर्ट ने हाल के निर्देशों के मद्देनजर एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 10 जनवरी 2022 तक पूरे राज्य में रैलियां और जनसभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। अन्य कार्यक्रमों की इजाजत दी जा सकती है बशर्ते कार्यक्रम स्थल में एक-दूसरे से दूरी बनाई जाए, बिना मास्क के लोगों का प्रवेश न हो और स्थल के प्रवेश द्वार पर थर्मल जांच हो।
उसमें कहा गया है कि निर्देश तत्काल प्रभाव से सख्ती से लागू किए जाएं। आदेश में कहा गया है कि राज्य के अंदर रैली, पब्लिक मीटिंग और किसी भी तरह की राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा केसीआर सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दुकान, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए भी गाइडलाइंस निर्देश जारी किए हैं। इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार साफ-सफाई का ध्यान रखना शामिल है।