Credit Cards

Indian Railways: उदयपुर-अहमदाबाद का सफर अब सिर्फ 5 घंटे में होगा पूरा, इन रूट पर नई ट्रेनों की मिली मंजूरी

Indian Railways: रेलवे ने कहा कि इससे देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में इन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इससे इस क्षेत्र के आसपास के पर्यटकों, व्यापारियों और उद्योगों को भी लाभ होगा

अपडेटेड Oct 31, 2022 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: प्रधानमंत्री मोदी आज चुनावी राज्य गुजरात में दो प्रमुख रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Indian Railways: भारतीय रेलवे असरवा-उदयपुर और लूनिधर-जेतलसर दो जोड़ी नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। ट्रेन संख्या 09566/65 भावनगर-लूनीधर पैसेंजर ट्रेन को जेतालसर तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, भावनगर-जेतालसर और असरवा-उदयपुर शहर के बीच एक नियमित ट्रेन भी चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को चुनावी राज्य गुजरात में दो प्रमुख रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये दोनों ट्रेनें असारवा (अहमदाबाद)-हिम्मतनगर-उदयपुर गेज परिवर्तित लाइन और लुणीधार-जेतलसर गेज परिवर्तित लाइन का खंड हैं। अहमदाबाद (असारवा)-हिम्मतनगर-उदयपुर खंड के पूरे 299 किलोमीटर के हिस्से का काम 2,482.38 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है। इस खंड के प्रमुख स्टेशन अहमदाबाद, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम, डूंगरपुर, प्रांतिज और उदयपुर हैं।

रेलवे का बयान


रेलवे ने एक बयान में बताया कि यह खंड देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में इन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इससे इस क्षेत्र के आसपास के पर्यटकों, व्यापारियों, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और उद्योगों को भी लाभ होगा। रेलवे ने कहा कि हिम्मतनगर में टाइल और सिरेमिक उद्योग इस रेल परियोजना का लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि वे अपने माल को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Greater Noida Data Centre: ग्रेटर नोएडा को आज मिलेगी पहले डेटा सेंटर की सौगात, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें सबकुछ

रेलवे ने यह भी कहा कि उसकी लाइन दिल्ली और मुंबई को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करके क्षेत्र में औद्योगीकरण में सहायता करेगी। एक अधिकारी ने कहा कि यह अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा। साथ ही अहमदाबाद और दिल्ली के लिए एक तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी होगा।

कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी नई ट्रेनें

गेज परिवर्तित लुणीधार-जेतलसर ब्रॉड-गेज खंड एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना है जो निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। कुल 58 किलोमीटर के इस खंड को 452 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। लुणीधार-जेतलसर खंड ढसा-जेतलसर गेज परिवर्तन परियोजना का हिस्सा है, जिसमें से ढसा-लुणीधार खंड (48 किमी) जून में पीएम मोदी द्वारा समर्पित किया गया था।

गुजरात जाने वालों को होगी आसानी

इस परियोजना के पूरा होने के साथ, वेरावल और पोरबंदर से पीपावाव बंदरगाह और भावनगर के लिए एक छोटा मार्ग होगा। यह अहमदाबाद और देश के अन्य हिस्सों के लिए वेरावल और पोरबंदर से एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्रदान करेगा।

यह प्रोजेक्ट इस खंड पर माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाएगी। साथ ही इस प्रकार कानालुस-राजकोट-विरमगाम मार्ग पर भीड़भाड़ कम करेगी। यह गिर अभयारण्य, सोमनाथ मंदिर, दीव और गिरनार पहाड़ियों (जैन मंदिरों, गुरु दत्तात्रेय मंदिर और एशिया में दूसरा सबसे लंबा रोपवे के लिए प्रसिद्ध) के लिए सहज संपर्क की सुविधा प्रदान करेगा।

रेलवे ने कहा कि यह खंड गुजरात के अमरेली, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और पोरबंदर जिलों के सामाजिक और आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री असारवा से असारवा और उदयपुर के बीच तथा भावनगर और जेतलसर के बीच नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।