Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको जल्द से जल्द टिकट की बुकिंग करने की जरूरत रहती है। ताकि आपको बर्थ मिल जाए और आप आराम से सफर पूरा सकें। लेकिन अगर आप बुकिंग करने में थोड़ी भी देर करते हैं तो कभी-कभी वेटिंग या RAC टिकट से ही संतोष करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका टिकट वेटिंग है तो आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कितनी संभावनाएं हैं। IRCTC की वेबसाइट के जरिए पता चल सकता है।
हाल ही में IRCTC ने अपने यूजर्स के एक महीने में ऑनलाइन टिकट बुक करने की लिमिट को भी भी दोगुना कर दिया है। IRCTC आईडी के आधार से लिंक होने पर अब एक यूजर महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं। पहले 12 टिकट ही बुक कर सकते थे।
जानिए वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं
ट्रेन टिकट बुक करने का मतलब यह नहीं है कि आपका टिकट कन्फर्म हो गया है। ऐसे में आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके टिकट के कंफर्म होने की कितनी संभावना है? वेटिंग टिकट के कन्फर्म (waiting ticket confirmation) होने की संभावना का पता लगाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन-युक्त मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। इसके साथ ही आपको PNR नंबर की भी जरूरत पड़ेगी।
जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पर PNR नंबर एंटर करें और Get Status पर क्लिक करें।
अब आप नीचे स्क्रॉल करके नीचे की ओर आना होगा।
अब यहां क्लिक हियर टू गेट कन्फर्मेशन चांस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई पॉप-अप विंडो खुलेगी।
इसमें आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना बताई गई होगी।