Get App

Indian Railways: AC-3 और AC-3 इकोनॉमी सीटों में क्या है अंतर, जानिए किस तरह की मिलती हैं सुविधाएं

Indian Railways: अब कई ट्रेनों में थर्ड एसी की तरह एसी-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाने लगे हैं। जिससे की ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाया जा सके। AC-3 इकोनॉमी की कोच की शुरुआत साल 2021 में की गई थी। इन कोचों में सीटों की संख्या आम AC-3 डिब्बे से ज्यादा होती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 4:43 PM
Indian Railways: AC-3 और AC-3 इकोनॉमी सीटों में क्या है अंतर, जानिए किस तरह की मिलती हैं सुविधाएं
AC-3 इकोनॉमी क्लास थर्ड एसी की तरह ही कोच है। जिस ट्रेन में एसी3 कोच होते हैं, उसमें इकोनॉमी कोच नहीं होते हैं

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव करता रहता है। भारतीय रेलवे भारत की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है। ट्रेन यात्रा (Train Travelling) के लिए भारतीयों की पहली पसंद भी है। एक ही ट्रेन में रेलवे अलग-अलग कोच के जरिए यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराती हैं। आप अपनी जेब के मुताबिक रेलवे की ओर से मुहैया कराई गई सुविधाओं का चयन कर सकते हैं। इसके लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी या स्लीपर जैसे कोच होते हैं।

इन दिनों अब कई ट्रेनों में थर्ड एसी की तरह एसी-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में आमतौर पर एसी 3 इकोनॉमी और एसी 3 टियर को लेकर कन्फ्यूजन बना रहता है। आइये आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

जानिए क्या है AC इकोनॉमी

AC इकोनॉमी क्लास थर्ड एसी की तरह ही कोच होते हैं। इसमें वही सब सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं जो थर्ड एसी में दी जाती हैं। जिस किसी ट्रेन में एसी3 कोच होते हैं। उनमें इकोनॉमी कोच नहीं होते हैं। दरअसल, एसी3 इकोनॉमी का नाम एसी-3 के नए डिब्बों को दिया गया है। थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में 83 सीटें हैं। इंडियन रेलवे ने AC-3 इकोनॉमी कोच की शुरुआत साल 2021 में की थी। एसी-3 इकोनॉमी कोच पुराने थर्ड एसी के मुकाबले नए हैं। इनमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनका डिजाइन भी कुछ खास तरीके से किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें