Indian Railways: इंडियन रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Rail Network) है। ट्रेन के जरिए हर दिन भारत में करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में इसे आम लोगों के लिए लाइफ लाइन (Lifeline) कहा जाता है। रेलवे की ओर से देश भर में हजारों ट्रेनें चलाई जाती हैं। हर ट्रेन का एक अलग नाम और नंबर होता है। देश में कई प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। इनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इन ट्रेन के नाम किस आधार पर तय किए जाते है। आज हम आपको इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।