Indian Railways: भारत में रेलवे स्टेशन से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स हैं। जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको रेलवे स्टेशन से जुड़ी कैसी जानकारी दे रहे हैं जो आपने शायद अब तक न सुनी होगी। भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं। जिसमें अगर टिकट खरीदना हो तो आप एक राज्य में हैं। वहीं टिकट देने वाला टिकट काउंटर दूसरे राज्य में हैं। यानी भारत में 2 स्टेशन ऐसे हैं। जो दो राज्यों में आते हैं। इनमें एक स्टेशन का नाम भवानी मंडी (Bhawani Mandi) और दूसरा नवापुर रेलवे (Navapur) स्टेशन है। ये दोनों स्टेशन 2 राज्यों में बने हुए हैं। आप कब किस राज्य के छोर पर खड़े हैं कुछ पता नहीं चलेगा।
भवानी मंडी स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ा जिले में है। लेकिन यह पूरा स्टेशन राजस्थान में नहीं है। इस स्टेशन पर टिकट काउंटर पर रेल कर्मचारी मध्यप्रदेश में बैठा होता है। जबकि टिकट लेने वाले यात्री राजस्थान में होते हैं। इस स्टेशन का उत्तरी हिस्सा मध्य प्रदेश और दक्षिणी हिस्सा राजस्थान के पास है।
पति-पत्नी ने बनाया मजेदार वीडियो
इस स्टेशन को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें पति –पत्नी स्टेशन पर खड़े हैं। उन्हें जैसे ही पता चलता है कि यह भवीनी मंडी रेलवे स्टेशन 2 राज्यों में बना है तो उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पत्नी राजस्थान के हिस्से में खड़ी है। वहीं पति मध्य प्रदेश के हिस्से में खड़े हैं। दोनों पति-पत्नी के बीच में एक इंच की भी दूरी नहीं है। लेकिन दोनों लोग अलग-लग राज्यों में खड़े हैं। दरअसल, राजस्थान झालावाड़ का भवानी मंडी स्टेशन दो राज्यों के बीच है। स्थिति ऐसी होती है कि अगर स्टेशन पर ट्रेन रूके तो इंजन राजस्थान में होता है, जबकि गार्ड का डिब्बा यानी की ट्रेन का पिछला हिस्सा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में होता है। प्लेटफॉर्म भी दोनों राज्यों के बीच बंटा हुआ है।
भवानीमंडी जैसा ही है नवापुर रेलवे स्टेशन
नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र-गुजरात की बॉर्डर पर बराबर रूप से बंटा है। आमतौर पर यहां रुकने वाली ट्रेनें भी दो-दो राज्यों की सीमा में खड़ी होती हैं। इन दोनों ही रेलवे स्टेशन पर जाने वाला कोई भी शख्स हैरान रह जाता है। ये रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबर जिले में गुजरात बॉर्डर पर है। ये स्टेशन सूरत और धुले से 100 किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही दोनों राज्यों की सीमा के बोर्ड भी लगे हैं।