Get App

Indore Mhow Violence: महू हिंसा के आरोपियों पर कसेगा शिकंजा...14 गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई

Indore Mhow Violence News : मामले में पुलिस ने अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 7 एफआईआर अभी तक दर्ज हुए है। पुलिस ने 100 ज्यादा लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। फिलहाल सभी पर NSA की तैयारी की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 7:47 PM
Indore Mhow Violence: महू हिंसा के आरोपियों पर कसेगा शिकंजा...14 गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई
महू हिंसा के आरोप में 14 हिरासत में और 100 बनाए गए आरोपी, NSA के तहत होगी कार्रवाई

Indore Mhow Violence News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार रात भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोती महल टॉकीज के पास हुए उपद्रव के बाद महू थाने में 17 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

आरोपियों पर लगेगा NSA

इस मामले में पुलिस ने अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 7 एफआईआर अभी तक दर्ज हुए है। पुलिस ने 100 ज्यादा लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। फिलहाल सभी पर NSA की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिया है। वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, हिंसा मामले में अब तक 13 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। उपद्रियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। भारत की जीत के जश्न के जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था और इसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया।

होली और रमजान को देखते हुए  कड़ी सुरक्षा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें