Indore Mhow Violence News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार रात भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोती महल टॉकीज के पास हुए उपद्रव के बाद महू थाने में 17 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।