वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आयकर विभाग (IT) ने गुजरात (Gujarat) के राजकोट स्थित एक रियल एस्टेट ग्रुप के दफ्तरों में तलाशी और जब्ती अभियान (Search and Seizure Operation) चलाया और लगभग 350 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स में ऐसी नकद रसीदें (Cash Receipts) पाईं, जिनकी को कोई जानकारी या हिसाब-किताब नहीं था। ये ग्रुप गुजरात के प्रमुख रियल एस्टेट बिल्डरों और डेवलपर्स में से एक है और सक्रिय रूप से राजकोट और उसके आसपास रियल एस्टेट, निर्माण और लैंड बिजनेस में लगा हुआ है।