Get App

IT की राजकोट के रियल एस्टेट ग्रुप के 40 ठिकानों पर रेड, 350 करोड़ की बेहिसाब कैश रिसिप्ट मिलीं

ये ग्रुप गुजरात के प्रमुख रियल एस्टेट बिल्डरों और डेवलपर्स में से एक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2021 पर 11:09 AM
IT की राजकोट के रियल एस्टेट ग्रुप के 40 ठिकानों पर रेड, 350 करोड़ की बेहिसाब कैश रिसिप्ट मिलीं

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आयकर विभाग (IT) ने गुजरात (Gujarat) के राजकोट स्थित एक रियल एस्टेट ग्रुप के दफ्तरों में तलाशी और जब्ती अभियान (Search and Seizure Operation) चलाया और लगभग 350 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स में ऐसी नकद रसीदें (Cash Receipts) पाईं, जिनकी को कोई जानकारी या हिसाब-किताब नहीं था। ये ग्रुप गुजरात के प्रमुख रियल एस्टेट बिल्डरों और डेवलपर्स में से एक है और सक्रिय रूप से राजकोट और उसके आसपास रियल एस्टेट, निर्माण और लैंड बिजनेस में लगा हुआ है।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 40 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए, जो बेहिसाब लेनदेन में इस ग्रुप की संलिप्तता की तरफ इशारा करते हैं।

आईटी अधिकारियों को रेगुलर अकाउंट बुक्स के बाहर लेनदेन, बेहिसाब नकद खर्च, एडवांस कैश और नकद में भुगतान किए गए ब्याज के पर्याप्त सबूत मिले। इसके अलावा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स-फ्लैट, दुकानों और लैंड डील में ऑन-मनी पेमेंट के सबूत भी मिले हैं।

बयान में कहा गया, "लगभग 350 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स में बिना किसी हिसाब-किताब के कैश रिसिप्ट का पता लगाया गया है, साथ ही इसके सबूत भी मिले हैं। करीब 154 करोड़ रुपए की जमीन खरीद से जुड़े सबूत भी मिले हैं, जिनमें से 144 करोड़ रुपए का भुगतान कथित तौर पर नकद में किया गया था।"

तलाशी अभियान में कई असेसमेंट ईयर में फैले 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम को छुपाने के बारे में भी पता चला है, जिसके बढ़ने की संभावना है। "विभिन्न परिसरों से 6.40 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेहिसाब नकदी और 1.70 करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए गए हैं।"

इसके अलावा 4 करोड़ रुपये के वचन पत्र भी बरामद किए गए हैं और जब्त किए गए हैं। मंत्रालया ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान 25 लॉकर मिले हैं, जिन्हें छिपा कर रखा गया था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें