CSBC Bihar Police Constable New Exam Date 2024: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए एग्जाम की नई डेट जारी कर दी है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी। इसे लेकर CSBC की ओर से सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। इससे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा पिछले साल 1 अक्टूबर 2023 को हुआ था, लेकिन इस एग्जाम का पेपर लीक हो गया था। सियासी बवाल के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।