NEET-PG 2024: नीट-पीजी एग्जाम अगस्त में होने की संभावना, जानें एंट्रेंस एग्जाम की नई डेट कब होगी जारी

NEET PG 2024 Exam Schedule: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को नीट-यूजी परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह परीक्षा 23 जून को होनी थी। मंत्रालय ने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर लगे आरोपों के मद्देनजर 'एहतियाती कदम' उठाते हुए यह परीक्षा स्थगित की थी

अपडेटेड Jul 03, 2024 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
NEET PG 2024 Exam Schedule: नीट-यूजी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जानी है

NEET PG 2024 Exam Schedule: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG 2024) यानी नीट पीजी 2024 की परीक्षा अगस्त मध्य में होने की संभावना है। मेडिकल कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम की संशोधित डेट की घोषणा इस सप्ताह होने की उम्मीद है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा इस सप्ताह किसी भी दिन पोस्टग्रेजुएट के लिए NEET PG 2024 की संशोधित परीक्षा की तारीख की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। NBE अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से NEET PG परीक्षा की तारीख जारी करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय में सोमवार को हुई एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्डके अधिकारियों के साथ-साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और साइबर सेल के अधिकारियों ने नीट-यूजी की तैयारियों पर चर्चा की। नीट-यूजी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जानी है।

एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''बैठक में नीट-पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए सिस्टम की मजबूती की भी समीक्षा की गई। यह परीक्षा 6 जुलाई को होनी है।'' सूत्र ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक आने वाले दिनों में परीक्षा के आयोजन के लिए प्रणाली की मजबूती का जायजा लेने के लिए की गई थी।


ऐसा सामने आया है कि TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के शीर्ष अधिकारियों ने परीक्षा की प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में बैठक में जानकारियां दीं। पिछले सप्ताह की शुरुआत में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी थी कि एग्जाम के नई डेट की घोषणा 2 जुलाई या 3 जुलाई को की जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- Parliament Session: राहुल गांधी ने स्पीकर से की NEET पर चर्चा की मांग, विपक्ष ने लोकसभा से किया वॉकआउट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को नीट-PG परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह परीक्षा 23 जून को होनी थी। मंत्रालय ने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर लगे आरोपों के मद्देनजर 'एहतियाती कदम' उठाते हुए यह परीक्षा स्थगित की थी। NBE द्वारा परीक्षा की तारीख के साथ-साथ नए एडमिट भी कार्ड जारी करने की उम्मीद है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 03, 2024 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।