BPSC 70th CCE Prelims 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 3,28,990 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21,581 उम्मीदवार को सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मार्कशीट के बारें में और जानकारी ले सकते हैं।
BPSC 70वीं CCE की आंसर की 19 जनवरी 2025 को जारी की गई थी। इसके अलावा पटना के 22 केंद्रों पर 4 जनवरी 2025 को पुनः परीक्षा भी आयोजित की गई थी, जिसे कथित पेपर लीक के कारण दोबारा करवाया गया था। इस पुनः परीक्षा में 12,000 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया और इस परीक्षा का आयोजन बापू परीक्षा परिसर परीक्षा केंद्र पर हुआ।
BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद फिर होमपेज पर 'Marksheet' टैब पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा। इसके बाद मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। भविष्य में जरूरत के लिए मार्कशीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निलाक कर रख लें।
बीपीएससी की मुख्य परीक्षा कब होगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में कर सकता है। इस परीक्षा के जरिए कुल 2,035 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा।