Get App

RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में 13,398 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने NHM और MES के तहत 13,398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। आयु सीमा 21-40 वर्ष है। चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये है

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
RSMSSB Vacancy: आयु सीमा और आरक्षित वर्ग को मिलेगी छूट।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (MES) के तहत कुल 13,398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती संविदा पर आधारित होगी और राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के अनुसार निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। भर्ती में विभिन्न पदों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, लैब टेक्नीशियन, और मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विस्तृत विज्ञप्ति, स्कीम और एग्जाम सिलेबस देख सकते हैं। यह भर्ती एक बड़ा अवसर है, जो राज्य में स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुला है।

एनएचएम के पदों की जानकारी


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी  जिनमें प्रमुख पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) - 2634, नर्स - 1941, फार्मा सहायक - 499, मेडिकल लैब टेक्नीशियन - 414, और अस्पताल प्रशासक - 44 शामिल हैं। 8256 पदों में 7828 नॉन टीएसपी और 428 टीएसपी के हैं। यह भर्ती संविदा पर होगी।

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के पद

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी में कुल 5142 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें प्रमुख पदों में नर्स ग्रेड 2 - 4466, लैब टेक्नीशियन - 321, मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता - 60, नर्सिंग ट्यूटर - 240, ऑडियोलिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट - 28, बायोमेडिकल इंजीनियर - 13, और फिजियोथेरेपिस्ट - 14 शामिल हैं। इन 5142 पदों में 4850 नॉन टीएसपी और 292 टीएसपी के पद हैं। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जा रही है और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

आयु सीमा और आरक्षित वर्ग की छूट

सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है  और आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 साल की छूट।

महिला उम्मीदवारों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 साल की छूट।

सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा की संभावित तिथि 2 जून 2025 से 13 जून 2025 तक हो सकती है।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: 600 रुपये

राजस्थान के ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांगजन: 400 रुपये

SBI Clerk Admit Card 2025: PET एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड? जानें पूरी डिटेल

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jan 30, 2025 11:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।