Get App

SBI Clerk Admit Card 2025: PET एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड? जानें पूरी डिटेल

SBI Clerk Admit Card 2025: SBI ने क्लर्क प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार SBI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा फरवरी 2025 में हो सकती है, जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। 14191 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में आवेदन 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक हुए थे

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
SBI Clerk Admit Card 2025: SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जा सकती है

SBI Clerk Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसे अब परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी देनी होगी। एसबीआई ने डाउनलोड प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है जिससे उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इस महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को साथ लेकर ही उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड की जांच करना न भूलें।

कैसे करें SBI Clerk PET Admit Card 2025 डाउनलोड?


एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

“Clerk PET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।

रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

जानकारी सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

exam 2025: कब होगी परीक्षा?

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जा सकती है हालांकि परीक्षा की सटीक तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। इस परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव प्रकार का होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से लिया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 अंक होंगे और उम्मीदवारों को इसे हल करने के लिए 1 घंटा समय मिलेगा। ध्यान रखें कि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी इसलिए परीक्षा में सतर्कता बरतना जरूरी है।

 14191 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 14191 क्लर्क पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक आयोजित हुई थी।

अगले चरण की तैयारी करें

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

SSC GD 2025: कब जारी होगा SSC GD कांस्टेबल का एडमिट कार्ड? घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jan 26, 2025 12:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।