ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में 526 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अपने टेलीकम्युनिकेशन डिवीजन में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 526 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन करने के पात्र हैं। अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं तो तुरंत अप्लाई करें

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
ITBP Recruitment 2024: अगर आपने क्लास 12वीं की परीक्षा पास कर ली है तो सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है

ITBP Constable-SI Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अपने टेलीकम्युनिकेशन डिवीजन में 526 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ये भर्तियां सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम), हेड कांस्टेबल (Telecom) और कांस्टेबल (टेलीकॉम) पदों के लिए हैं। शुक्रवार यानी 15 नवंबर से सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ITBPF की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 526 पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, ITBP SI और कांस्टेबल भर्ती, 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। ये SI (ग्रुप B) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप C) पद पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुले हैं। सब-इंस्पेक्टर के लिए 14 दिसंबर 2024 तक 20 से 25 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

वहीं, हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों (ESM) को 10% रिजर्व रखा गया है। आईटीबीपी के अनुसार, यदि कोई योग्य आवेदक नहीं मिलता है तो ईएसएम उम्मीदवारों को भरेंगे। भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार से संबंधित विषयों में डिग्री धारकों को पांच अंक, डिप्लोमा धारकों को तीन अंक और आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों को दो अंक दिए जाएंगे।


आयु सीमा

- सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): 20-25 वर्ष

- हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): 18-25 वर्ष

- कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम): 18-23 वर्ष

योग्यता

सब-इंस्पेक्टर के लिए साइंस में बैचलर (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ) या आईटी, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। जबकि हेड कांस्टेबल के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल या आईटी इंजीनियरिंग में एसोसिएट मेंबरशीप होनी चाहिए।

या फिर भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (कुल 45%) के साथ 10+2 या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास होना चाहिए। कांस्टेबल के पदों के लिए विज्ञान (PCM) के साथ 10वीं कक्षा पास या इलेक्ट्रॉनिक्स, कंयूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, आईटी या इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा, या फिर प्रासंगिक क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीख

- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 नवंबर, 2024 से जारी है।

- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर, 2024 है।

भर्तियों का डिटेल्स

- सब-इंस्पेक्टर: 92 पद

- हेड कांस्टेबल: 383 पद

- कॉन्स्टेबल: 51 पद

ऐसे करें अप्लाई

- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक भर्ती पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

- होमपेज पर डिटेल्स भरने के बाद अपना एक अकाउंट बनाएं।

- आवेदन पत्र भरें। साथ ही व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।

- मांगे जा रहे दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Exam Date: अब 22 दिसंबर को होगी पीसीएस-प्री परीक्षा, uppsc.up.nic.in पर नया शेड्यूल जारी

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #jobs

First Published: Nov 15, 2024 6:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।