Indian Railway ALP Recruitment 2024: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी, जो 19 फरवरी 2024 तक चलेगी। इस दौरान अप्लाई करने के इच्छूक उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस बीच रेलवे मंत्रालय ने इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट का ऐलान किया है। इसके तहत, अब 33 साल तक के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।