राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका, 23,000 पदों पर हो रही है भर्ती, 20 नवंबर तक ही कर सकते है अप्लाई

राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका है। कुल 23,820 सफाई कर्मी के पदों पर वैकेंसी निकली है। खास बात ये है कि इसमें चयनित होने पर 56000 तक की सैलेरी मिल सकती है

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
23,820 सफाई कर्मी के पदों पर वैकेंसी निकली है। खास बात ये है कि इसमें चयनित होने पर 56000 तक की सैलेरी मिल सकती है

Rajasthan Govt Jobs Update: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और चाहते है कि एक अच्छी सैलरी भी मिले तो आपके लिए आखिरी मौका है। राजस्थान में 23 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां सफाई कर्मी के पदों के लिए हैं। अब अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आज यानी 20 नवंबर आखिरी तारीख है। इन पदों के लिए सिर्फ आज तक ही आवेदन किए जा सकते हैं वहीं आवेदन करने के बाद अगर कोई गलती होती है तो आवेदक 100 रुपए की फीस देकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने कुल 23,820 पदों पर ये भर्तियां निकाली थी, जिसमें फॉर्म भरने की तारीख 8 अक्‍टूबर से ही शुरू थी।

इन पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन

अगर आप राजस्‍थान में निकली सफाई कर्मी के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खास योग्यताओं का होना जरूरी है। इस पद के लिए वैसे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो साथ ही इसमें भी आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलेगी।


इन पदों पर वैसे ही व्यक्तियों को रखा जाएगा जिसके पास कम से कम सफाई कार्य का एक साल का अनुभव हो। इसके लिए नगर निगम, नगर पालिका, सड़क की सफाई वाली कंपनी और ठेकेदारों का सर्टिफ‍िकेट मान्‍य होगा।

लॉटरी के आधार पर होगा चयन

बता दें कि इन पदों पर चयन के लिए लॉटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,900-56,800 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी।

इन पदों के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आप राजस्‍थान में निकली सफाई कर्मी के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in के जरिये आवेदन करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ‘सफाई कर्मचारी भर्ती 2024’ पर क्‍लिक करके SSO पोर्टल पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें। बता दें कि सामान्‍य वर्ग के लिए आवेदन शुल्‍क 600 रुपये लगेगा, वहीं दिव्‍यांग व आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों को 400 रुपये शुल्‍क देना होगा।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में उठा 'Bitcoin घोटाले' का मुद्दा, सुप्रिया सुले पर लगे आरोप, बोलीं- ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 20, 2024 4:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।