Credit Cards

'सामूहिक नरसंहार और बलात्कार को मंजूरी देने वाला देश,' भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा, 1971 के काले अध्याय की दिलाई याद

UNSC: राजदूत पर्वथनेनी हरीश पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, 'एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वह केवल गुमराह कर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय राजदूत पर्वथनेनी हरीश ने पाकिस्तान के हर साल जम्मू-कश्मीर पर 'भ्रम फैलाने और साजिश रचने' की निंदा की

India in UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर कूटनीतिक हमला बोला। महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड और इन प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में उसकी दयनीय स्थिति पर करारा प्रहार किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथनेनी हरीश ने अपने तीखे भाषण में कहा कि पाकिस्तान पर 4,00,000 महिलाओं के व्यवस्थित नरसंहार और सामूहिक बलात्कार को मंजूरी देने का आरोप है।

पाकिस्तान के 'झूठ' पर भारत का प्रहार

राजदूत पर्वथनेनी हरीश ने पाकिस्तान के हर साल जम्मू-कश्मीर पर 'भ्रम फैलाने और साजिश रचने' की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत का महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे पर रिकॉर्ड बेदाग है। उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, 'एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वह केवल गुमराह करने और अतिशयोक्ति के साथ दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है।'


इतिहास के काले अध्याय की दिलाई याद

भारतीय राजदूत हरीश ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए 1971 के 'ऑपरेशन सर्चलाइट' को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि यह वही देश है जहां सेना ने उस दौरान व्यवस्थित सामूहिक नरसंहार बलात्कार का अभियान चलाया, जिसमें अनुमानित 4,00,000 महिला नागरिकों का उल्लंघन किया गया था।

मानवाधिकारों पर दोहरा मापदंड

इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर हमला किया था। जेनेवा में UN मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर के.एस. मोहम्मद हुसैन ने कहा था कि जिस देश का मानवाधिकार रिकॉर्ड दुनिया में सबसे खराब है, उसे दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों के राज्य-प्रायोजित उत्पीड़न और व्यवस्थित भेदभाव का सामना करना चाहिए। तब हुसैन ने तंज कसते हुए कहा था, 'यह बहुत विडंबनापूर्ण है कि इतना खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाला देश दूसरों को उपदेश देने का साहस करता है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।