Get App

Rojgar Mela: देश के युवाओं कौ नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी 71000 लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

PM Modi Rozgar Mela: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी है। चयनित उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Rozgar Mela: यह रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 23 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसमें 71,000 युवा शामिल हैं। जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे। यह कार्यक्रम देश के 45 जगहों पर किया जाएगा। जाएगा। जिन लोगों का चयन होगा, उन्हें केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा शामिल हैं।

बता दें कि रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

देश के युवा पहली प्राथमिकता – पीएम मोदी


पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को पहली प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला बेहद अहम है। यह कार्यक्रम सोमवार सुबह 10.30 बजे तय किया गया है। पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगा। युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर मुहैया कराएगा। देशभर से चयनित इन युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक और टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, सहायक कमानडेंट, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

रोजगार मेला लगाने के पीछे का कारण जान लाजिए

बता दें कि, भर्ती किए गए नए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। यह विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

16 मई को बंटे थे 71000 नियुक्ति पत्र

वहीं इससे पहले 16 मई 2023 को भी पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इससे पहले जनवरी 2023 में भी पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपे थे। बता दें कि पीएम मोदी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत युवाओं की भर्तियां हो रही हैं।

Sarkari Naukri: बिहार में फिर नौकरी की भरमार, 545 नए पदों पर होगी भर्ती, नीतीश कुमार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Dec 22, 2024 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।