RSMSSB JE Recruitment: सरकारी नौकरी आज के समय में सभी युवाओं की पसंदीदा करियर विकल्प बन गई है। इसका मुख्य कारण हैं सरकारी नौकरी में मिलने वाली अच्छी सैलरी और जॉब सिक्योरिटी। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1 हजार से अधिक जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है।
जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक और एग्रीकल्चर ब्रांच इस भर्ती में शामिल है। इस फॉर्म के आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई है और इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर तक इस पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर निकली है वेकेंसी
राजस्थान के जूनियर इंजीनियर में कई विभागों में वेकेंसी निकाली गई है। जिसमें जल संसाधन विभाग में 255 पदों पर, पीडब्ल्यूडी विभाग में 73 पदों पर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 217 पदों पर, पंचायती राज विभाग में 446 पदों पर, स्वायत्त शासन विभाग में 100 पदों पर, पंचायती राज विभाग में 446 पद और राज्य कृषि विपणन बोर्ड में 28 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है।
कौन-कौन कर सकते हैं अप्लाई
जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास जिस बांच में वह अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित इंजीनियरिंग की डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी आवश्यक है। वहीं इस भर्ती में आयु की बात करें तो आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु में छूट भी मिलेगी।
इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए 400 रुपए है। परीक्षा पास करने के बाद जूनियर इंजीनियर की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार मिलेगी और पेंशन भी प्राप्त होगी। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो सरकारी नौकरी की ओर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं।