Get App

Rozgar Mela 2024: नए साल से पहले 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी बोले- 10 लाख को मिली गवर्नमेंट जॉब्स

Rozgar Mela 2024: रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में पिछले डेढ़ साल में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रोजगार मेला पहल के तहत चल रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करना है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
Rozgar Mela 2024: रोजगार मेले में सोमवार को पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

Rozgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेले में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, यह एक रिकॉर्ड है। इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने कहा, "रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।" उन्होंने कहा कि बीते एक, डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है।

उन्होंने कहा, "आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वह हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।" पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है।


उन्होंने कहा कि 2024 का ये जाता हुए साल, आपको और आपके परिवार को नई खुशियां देता हुआ जा रहा है। मैं आप सभी युवाओं और आपके परिवारों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि कुवैत से भारत आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ हो रहा है, ये सुखद संयोग है।

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इसी साल उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मनित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन को 'किसान दिवस' के रूप में मनाते हैं, आज मैं देश के अन्नदाताओं को नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।

क्या है रोजगार मेला?

यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Sriram Krishnan: कौन हैं श्रीराम कृष्णन? भारतीय-अमेरिकी ट्रंप सरकार में संभालेंगे AI की कमान, मस्क का भी कर चुके हैं सहयोग

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #jobs

First Published: Dec 23, 2024 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।