Get App

Sarkari Naukri: बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इंडिया पोस्ट में 21,413 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई

Sarkari Naukri Notification 2025: भारतीय डाक विभाग ने देश भर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों के लिए बड़ी भर्ती की घोषणा की है। इन पदों में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक जैसे पद शामिल हैं। आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
Sarkari Naukri News: बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए 3 मार्च 2025 तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

India Post GDS Recruitment Notification 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। बिना परीक्षा दिए सरकारी जॉब्स पाने का सपना देख रहे युवाओं को भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका मिल रहा है। इंडिया पोस्ट ने 2025 में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इंडिया पोस्ट ने कुल 21,413 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर भर्ती निकाली है। देशभर में 23 सर्किलों के लिए इस भर्ती के जरिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गए हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है। ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध है। भर्ती प्रक्रिया में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्य शामिल हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक भर्तियां होनी हैं। उसके बाद तमिलनाडु का नंबर है।

कौन कर सकता है अप्लाई?


10वीं पास अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर तीन मार्च तक 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, 6 से 8 मार्च तक आवेदन में सुधार किया जाएगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का ज्ञान, साथ ही बुनियादी कंप्यूटर कौशल आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों को साइकिल चलाना आना चाहिए। साथ ही उनके पास आजीविका का पर्याप्त साधन होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया सिस्टम द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। इसमें कोई परीक्षा नहीं होगी। मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसे चार दशमलव स्थानों तक प्रतिशत में परिवर्तित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। यदि आवश्यक हो तो एक बुनियादी मेडिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख

- आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

- इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख 10 फरवरी 2025 है।

- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 10 फरवरी 2025 है।

- इंडिया पोस्ट GDS के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है।

- फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 6 से 8 मार्च 2025 है।

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?

- इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

- अब Register टैब पर क्लिक करें। फिर अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क जानकारी दर्ज करें।

- अब अपनी तस्वीर, सिग्नेचर और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

- भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करें। इसके साथ ही अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

- इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रति अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh Mela: महाकुंभ 'नो व्हीकल जोन' घोषित, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू, जानें कहां से मिलेगी आपके शहर के लिए ट्रेन

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #jobs

First Published: Feb 12, 2025 1:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।