Maha Kumbh Mela: महाकुंभ 'नो व्हीकल जोन' घोषित, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू, जानें कहां से मिलेगी आपके शहर के लिए ट्रेन

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार (12 फरवरी) सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। ताकि शहर में ट्रैफिक अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष ट्रैफिक योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।

रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू


महाकुंभ में आ रही भीषण भीड़ को लेकर 11 फरवरी से प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया। सुबह आठ बजे से प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग एवं फाफामऊ में सिंगल ट्रैक अनिवार्य कर दिया गया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इन रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए एक ओर से यात्रियों को एंट्री दी जा रही है। जबकि दूसरे ओर से बाहर निकलना होगा। इसके अलावा सभी रूट्स पर डायवर्जन होगा। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले यात्रियों को घूमकर यात्री शेल्टर होम तक पहुंचना होगा। इसके बाद ही प्लेटफार्म पर उन्हें भेजा जाएगा। मेला क्षेत्र में दिशावार ट्रेनों की जानकारी भी अलाउंस के माध्यम से दी जाएगी कि यात्री किस स्टेशन पर जाएं।

100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का आयोजन

रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि लगातार कई दिनों से स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। हर दिन 100 से अधिक मेला स्पेश ट्रेनों का संचालन आन डिमांड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे तक 108 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें उत्तर मध्य रेलवे ने 81, उत्तर रेलवे ने 10 और पूर्वोत्तर रेलवे ने 17 विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इसके अलावा भी विशेष ट्रेनें लगातार चलाई जा रही हैं।

मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी एवं डीआरएम हिमांशु बडोनी ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस रूट पर भीड़ आए, उस रूट के लिए तत्काल विशेष ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना की जाए। हर पल की अपडेट कंट्रोल टावर से जारी होती रही। उन्होंने कहा कि भीड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक इकट्ठा न हो, जो भी यात्री आश्रय स्थल में पहुंचे उन्हें तेजी के साथ गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम रहे।

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया। अब तक 47.45 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। सभी कल्पवासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और केवल वैध पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों को राहत, हवाई किराए में 50% की आई कमी, जानें अभी कितनी है एक टिकट की कीमत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने 'वार रूम' से महाकुंभ मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी के साथ यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्यवरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 12, 2025 12:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।