Get App

SBI PO 2025 Exam: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान भूलकर भी ना लें जाएं ये चीजें, वरना हो सकती है परेशानी

SBI PO 2025 Exam: SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित हो रही है, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, फोटो पहचान प्रमाण और अतिरिक्त फोटो अनिवार्य हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे। अगली परीक्षा 15 मार्च को होगी। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू अप्रैल-जून 2025 में होंगे। उम्मीदवार समय से पहले केंद्र पहुंचे और नियमों का पालन करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 3:19 PM
SBI PO 2025 Exam: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान भूलकर भी ना लें जाएं ये चीजें, वरना हो सकती है परेशानी
SBI PO 2025 Exam: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा आज होने वाली है, जिसको लेकर बैंक ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी थी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आज, 8 मार्च 2025, को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर रहा है। लाखों उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, जिससे बैंकिंग क्षेत्र में एक सुनहरा करियर पाने की उनकी राह तय होगी। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए SBI ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन हर उम्मीदवार के लिए अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, फोटो पहचान प्रमाण और अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। साथ ही, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा हॉल में अनुचित साधनों का प्रयोग करने या किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा देने के लिए भेजने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जो उम्मीदवार आज परीक्षा नहीं दे रहे हैं, उनके लिए 15 मार्च 2025 को एक और मौका होगा। परीक्षा की सफलता के लिए सभी नियमों का पालन करें और शांत एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें।

एडमिट कार्ड और अतिरिक्त फोटो अनिवार्य

SBI ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। ये फोटो वही होने चाहिए, जो रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड किए गए थे। यदि कोई अभ्यर्थी इन आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, SBI ने ये भी सलाह दी है कि उम्मीदवार अपने पास इन्हीं फोटो की कम से कम 8 कॉपियां रखें, क्योंकि चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में उनकी आवश्यकता पड़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें