भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आज, 8 मार्च 2025, को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर रहा है। लाखों उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, जिससे बैंकिंग क्षेत्र में एक सुनहरा करियर पाने की उनकी राह तय होगी। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए SBI ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन हर उम्मीदवार के लिए अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, फोटो पहचान प्रमाण और अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। साथ ही, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा हॉल में अनुचित साधनों का प्रयोग करने या किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा देने के लिए भेजने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।