Get App

SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद कौन से अधिकारी बनते हैं उम्मीदवार, किन पदों पर होती है नियुक्ति...यहां जानें

SSC CGL Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे देशभर के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इस हफ्ते तक एसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। जानें एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवार को कौन-कौन से पद मिलते हैं

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
SSC CGL: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद कौन से अधिकारी बनते हैं उम्मीदवार, किन पदों पर होती है नियुक्ति

SSC CGL Exam 2024: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बता दें कि देश के लाखों युवा एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 के लेटेस्ट अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग इस हफ्ते एसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। यह रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in  पर जारी किया जाएगा।

जल्द आएगा एसएससी सीजीएल का रिजल्ट

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाती है, इसका पहला टियर 1 और दूसरा टियर 2 होता है। इन दोनों एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन होता है। वहीं एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने वाले भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, और संगठनों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों पर नियुक्त किया जाता है। एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जब नियुक्ति मिलती है तो उसमें से कुछ गैजेटेड और कुछ नॉन-गैजेटेड होते हैं।


उम्मीदवारों को मिलती है इन पदों पर नियुक्ति

एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के कई महत्वपूर्ण और जिम्मेदार प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति मिलती है। इन पदों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स इंस्पेक्टर, और नैशनल इनवेसिगेशन एजेंसी (NIA) में सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, IB में असिस्टेंट, CAG ऑफिस में डिवीजनल एकाउंटेंट, ऑडिटर, और अकाउंटेंट जैसे पदों पर भी नियुक्तियां होती हैं। यह सभी पद न केवल करियर को ऊंचाई पर ले जाते हैं, बल्कि सरकारी तंत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। ऐसे में, उम्मीदवारों का एसएससी सीजीएल का रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

JK Police Constable Exam: शुरु हुई जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 4002 पद के लिए 5 लाख से अधिक हैं दावेदार!

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Dec 03, 2024 7:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।