SSC GD 2025: एसएससी जीडी करेक्शन विंडो ssc.gov.in पर ओपन, ऐसे करें फॉर्म में सुधार, ये है लास्ट डेट

SSC GD 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आज यानी 5 नवंबर से जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के वास्ते करेक्शन विंडो ओपन कर रहा है। SSC GD 2024 एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है। SSC GD उम्मीदवार आधिकारिक SSC वेबसाइट- ssc.gov.in पर सुधार कर सकेंगे

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
SSC GD 2025 करेक्शन विंडो ssc.gov.in पर खोली गई है, जो 7 नवंबर, 2024 को बंद होगी

SSC GD 2025 Correction Window Opens: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission- SSC) आज यानी मंगवलार (5 नवंबर, 2024) से जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के वास्ते करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है। SSC GD 2024 एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है। SSC GD उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाकर अपनी गलतियों का सुधार कर सकते हैं। SSC GD भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है, उनके लिए फॉर्म में सुधार करने का ये शानदार मौका है। ssc.gov.in पर जीडी करेक्शन लिंक ओपन गया है।

एसएससी जीडी करेक्शन विंडो 5 नवंबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी। ऐसे में जिन भी अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में आवेदन किया है, वे अगर अपने फॉर्म में कुछ एडिट या सुधार करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से ठीक कर सकते हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए 39,481 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल के इस भर्ती अभियान के जरिए 5 सितंबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 10वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते थे। जो उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (DG), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही के आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं, वे ssc.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।


आधिकारिक सूचना में कहा गया है, "यदि पहले से भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई सुधार/परिवर्तन करने की आवश्यकता है, तो उम्मीदवार इसके लिए 'Window for Application Form Correction' सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। उपर्युक्त सुधार विंडो की समाप्ति के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी संचार माध्यम जैसे पोस्ट, फैक्स, ई-मेल, हाथ से आदि के माध्यम से किसी भी परिवर्तन/सुधार/संशोधन के लिए प्राप्त अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा और उसे सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा।"

SSC GD 2025 फॉर्म में ऐसे करें सुधार

- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

- अब लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।

- सभी प्रक्रिया एक बार हो जाने पर आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

- अब आवेदन पत्र की जांच करें और आवश्यक चेंजिंग करें।

- फिर सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

- आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढे़ं- Meesho पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने का आरोप, धड़ल्ले बिक रहे हैं लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले टी-शर्ट

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #jobs

First Published: Nov 05, 2024 3:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।