UP Police Bharti: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहतर मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board -UPPRPB) ने कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। फॉर्म भरने की प्रकिया आज यानी 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने से पहले ही यूपी की योगी सरकार ने ओवरएज हो चुके युवाओं को बड़ी राहत दे दी है। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में तीन साल की छूट दे दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 23 दिसंबर 2023 को कांस्टेबल के 60244 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इसके बाद से ही कैंडिडेट्स आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। पहले आयु सीमा 18 से 22 साल थी, जो अब बढ़कर 25 साल हो गई है।
यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई, जेल वार्डर, रेडियो ऑपरेटर, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और कंप्यूटर प्रोग्रामर जैसे कई पद भरे जाएंगे। सब इंस्पेक्टर के पद पर कैंडिडेट्स के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि कांस्टेबल पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए चयन शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा कराई जाएगी। लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और एक घंटे तक चलेगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक योग्यता और मानसिक योग्यता सहित चार विषय शामिल होंगे। जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न दो अंक का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे।
1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
2 – फिर होमपेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3 – इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें।
5 – परीक्षा शुल्क जमा करें। उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
6 – फॉर्म सब्मिट कर दें। इसके बाद भविष्य के लिए acknowledgment पेज डाउनलोग कर लें।
जनरल, ओबीसी और एससी कैंडिडेट्स की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं ST कैटेगरी के लिए 8 सेमी की छूट दी गई है। उनकी कम से लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। छाती की माप बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी और फुलाने के बाद कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए। एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलती है। जिसमें बिना फुलाए न्यूनतम 77 सेमी और फुलाने के बाद कम से कम 82 सेमी की आवश्यकता होती है।
वहीं अगर महिलाओं की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणियों की महिला कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी है। जबकि एसटी श्रेणी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए। महिला कैंडिडेट्स का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए। पुरुषों को 4.8 किमी की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।