Credit Cards

UPPSC PCS Mains 2024: यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

UPPSC PCS Mains 2024: UPPSC ने PCS मेंस 2024 एग्जाम के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। प्रीलिम्स एग्जाम में पास होने वाले सभी उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस वैंकेसी में कुल 947 पदों पर भर्ती की जाएगी

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
UPPSC: इस भर्ती के तहत कुल 947 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा

UPPSC PCS Mains 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS मेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। यदि आपने PCS प्रीलिम्स 2024 पास कर लिया है तो अब मेंस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 947 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। UPPSC PCS प्री परीक्षा में कुल 15,066 अभ्यर्थी पास हुए हैं। PCS प्रीलिम्स 2024 एग्जाम में पास हुआ सभी उम्मीदवार मेंस एग्जाम के लिए 24 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन सिर्फ UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर 1 अप्रैल शाम 5 बजे तक डाक या खुद आयोग के ऑफिस में जमा करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट और जानकारी के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

कब होगा एग्जाम


UPPCS 2024 की मेंस परीक्षा 29 जून 2025 को होने वाली है। अगर एग्जाम की तारीख में कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में बुलाया जाएगा। इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए UPPSC की वेबसाइट चेक करें।

कैसे करें आवेदन

यूपी PCS Mains 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं। वहां News Updates सेक्शन में जाएं और UP PCS Mains Exam Registration लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें। उम्मीदवारों को UPPSC PCS मेंस परीक्षा फॉर्म के प्रिंट के साथ हर साल की अंक तालिका, डिग्री से जुड़े अन्य प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित (self-attested) कॉपियां भी जमा करनी होंगी।

प्रीलिम्स की एग्जाम कब हुआ था

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, UPPSC प्रीलिम्स 2024 एग्जाम 22 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। इस परीक्षा का परिणाम 1 मार्च 2025 को घोषित किया गया था।

SBI PO 2025 Exam: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान भूलकर भी ना लें जाएं ये चीजें, वरना हो सकती है परेशानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।